Royal Enfield: Royal Enfield एक प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी है. इस कंपनी की बाइक्स लोग काफी पसंद करते हैं. कई लोगों का सपना होता है कि वे रॉयल एनफील्ड की बाइक्स खरीदें. हालांकि बाइक्स महंगी होने के चलते उनका सपना साकार नहीं हो पाता है.
ऐसे लोग जो रॉयल एनफील्ड की बाइक्स कम कीमत में खरीदना चाहते है उनके लिए कंपनी की तरफ से एक खुशखबरी आई है. दरअसल कंपनी ने एक नया ऐलान किया है. कंपनी ने अब अपनी बाइक्स सस्ते दाम में भी बेचने जा रही है. साथ ही कंपनी अपनी पुरानी बाइक्स खरीदेगी भी.
यह भी पढ़ें: 7000 में खरीदें 90 हजार का Yamaha स्कूटर, 71 KMPL का है माइलेज
Royal Enfield ने नया ब्रांड ‘Reown’ किया लॉन्च
Royal Enfield ने नया ब्रांड ‘Reown’ लॉन्च किया है. इसके अंतर्गत कंपनी अपनी पुरानी बाइक्स खरीदेगी और ग्राहकों को बेचेगी भी. इस तरह से अब लोग रॉयल एनफील्ड की बाइक्स खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. कंपनी के सीईओ ने इसे लेकर घोषणा की है.
इन शहरों में शुरू हुई सुविधा, वेबसाइट भी हुई लॉन्च
भारत के कई शहरों में यह सुविधा शुरु हो चुकी है. इन शहरों में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई आदि शामिल है. इसके बाद कंपनी भारत के अन्य शहरों में भी ब्रांड ‘Reown’ की शुरुआत करेगी. आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने नई वेबसाइट की भी शुरुआत की है. जिससे आपको बाइक्स से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: नई गाड़ी लेना है तो इन 3 Renault Cars को देखें, Rs 77000 का होगा फायदा
खरीदने से पहले ले सकते है टेस्ट ड्राइव
रॉयल एनफील्ड Reown की मदद से अपने ग्राहकों को पूर्णतः संतुष्ट करेगी. पुरानी बाइक खरीदने से पहले आप टेस्ट ड्राइव भी कर सकते है. इससे पहले आपको वेबसाइट के माध्यम से बाइक का चयन करना होगा. बता दें कि आपकी लोकेशन में उपलब्ध बाइक ही आप खरीद पाएंगे. वेबसाइट पर मॉडल, प्राइस, रेंज और मैन्युफैक्चरिंग के साल की जानकारी उपलब्ध रहेगी.