Tesla की फैक्ट्री में रोबोट ने किया इंजीनियर पर हमला, AI से इसलिए डरते हैं मस्क

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

Elon Musk की ऑटोमोबाइल फैक्ट्री Tesla में एक बड़ा हादसा होने की जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां पर एक रोबोट ने कर्मचारी पर हमला कर दिया जिससे वह चोटिल हो गया और उसकी बांह पर जख्म बन गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में इस तरह की कई अन्य घटनाएं भी हुई थी जिनकी सूचना सरकार को नहीं दी गई।

Tesla के रोबोट ने ऐसे किया हमला

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि Tesla फैक्ट्री में रोबोट्स के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रिपोर्ट नहीं किया जा रहा है। उक्त घटना का भी खुलासा ट्रैविस काउंटी और संघीय रेगुलेटरों को दायर की गई 2021 की रिपोर्ट से हुआ है। Dailymail में कहा गया है कि फैक्ट्री में गड़बडी़ आ गई थी इसके बाद एक रोबोट ने इंजीनियर पर हमला कर दिया। हमला होते देख साथी भयभीत हो गए और इमरजेंसी बटन दबाकर रोबोट को डिएक्टिवेट किया गया।

यह भी पढ़ें: Entrupy का नया AI Tool बताएगा, आपने असली माल खरीदा है या नहीं

हमले के दौरान रोबोट ने अपने मैटेलिक पंजे Tesla के इंजीनियर की पीठ और बांह में घुसा दिए। इससे वहां पर खून फैल गया। जिस रोबोट की वजह से यह दुर्घटना हुई है उसे कार के हिस्सों को पकड़ने के लिए डिजाईन किया गया था। उसने इंजीनियर पर जब हमला किया तब वह दूसरे रोबोट्स के लिए प्रोग्रामिंग कर रहा था।

पहले भी रोबोट ने एक बच्चे की अंगुली तोड़ दी थी

वर्ष 2022 में भी रुस के मॉस्को में एक टूर्नामेंट के दौरान एक रोबोट ने चेस खेलने के दौरान एक सात वर्षीय बालक की अंगुली तोड़ दी थी। यह घटना 19 जुलाई को Moscow Chess Open Tournament में हुई थी। रशियन चेस एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट सर्गेई स्मागिन ने मीडिया को बताया था कि चेस खेलने के दौरान बच्चा अपनी पारी पर चाल चल रहा था, इसी दौरान रोबोट ने उसकी अंगुली पकड़ ली और उसे तोड़ दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें: AI Tools की मदद से करें छप्पर फाड़ कमाई, ये हैं 7 नायाब और बेहतरीन काम

AI को लेकर मस्क जता चुके हैं चिंता

जीवन में AI के बढ़ते उपयोग को देखते हुए Tesla के सीईओ एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग जैसे दिग्गज भी इस पर चिंता जता चुके हैं। उनका कहना है कि एआई के रेगूलेशन के लिए पॉलिसी बनाई जानी चाहिए ताकि इसके जरिए होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके और इन्हें भविष्य में सही तरह से कंट्रोल किया जा सके।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool