Entrupy AI Tool: इन दिनों मार्केट में सेकंड हैंड लग्जरी गैजेट्स और एसेसरीज खरीदने का ट्रेंड चल रहा है। परन्तु कई बार सस्ते सेकंड हैंड माल के चक्कर में डुप्लीकेट चीजें भी हाथ लग जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप जो भी सेकंड हैंड सामान खरीदें, उसकी पुष्टि कर लें कि वह पूरी तरह से ओरिजनल ही है या नहीं। अब इस काम में मदद के लिए Artificial Intelligence का भी यूज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool
इस काम के लिए कई कंपनियां काम कर रही है। टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी Entrupy इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल (AI Tool) यूज करती है। इसके जरिए कंपनी लुई वितां, शनेल, बेलेंसिआगा, बर्बेरी, गुच्ची जैसे लग्जरी प्रोडक्ट्स के असली या नकली होने की पहचान करती है। कंपनी ने अपने इस टूल को लग्जरी प्रोडक्ट्स के रिसेलर्स के लिए लॉन्च किया है।
कैसे काम करता है Entrupy AI Tool
यह एक तरह की डिवाईस है जो किसी भी प्रोडक्ट को देख कर उसे पहचान सकती है। इसमें असली प्रोडक्ट्स के बारे में डेटा फीड किया गया है। साथ ही बॉयर्स और सेलर्स किस तरह असली और नकली के बीच फर्क करते हैं, वो कमांड्स भी दी गई है। इन्हीं के आधार यह Entrupy AI Tool किसी भी प्रोड्क्ट को स्कैन कर उसकी वास्तविकता बता सकता है।
यह भी पढ़ें: AI Free Earning Tool की मदद से करें छप्पर फाड़ कमाई, ये हैं 7 नायाब और बेहतरीन काम
क्या है Entrupy
एन्ट्रुपी एक टेक कंपनी है जो एआई पर काम कर रही है। कंपनी का ऑफिस न्यूयॉर्क में है तथा यह वहीं से अपने सभी ऑपरेशंस को ऑपरेट करती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि इसका Entrupy AI Tool सभी तरह के लग्जरी आइटम्स को पहचान सकता है। साथ ही यह असली और फेक प्रोडक्ट्स की पहचान करने में मदद कर सकता है। कंपनी का दावा है कि AI Tool बेस्ड उनकी डिवाईस 99.1 फीसदी सटीक नतीजे देती है।