सिर्फ 10 हजार में आता है Redmi 13C फोन, गजब है खूबियां

MNI Desk
3 Min Read
Redmi 13C price booking features

Find Us on Socials

Redmi 13C एक जबरदस्त फोन है मार्केट में आ गया है। यह Redmi 12C का सक्सेसर होने के साथ ही खूबसूरत भी है। इस बजट स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, Android 13 OS, MediaTek Helio G85 चिपसेट और 90Hz HD+ डिस्प्ले दिया गया है। ऐसे में बजट स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए बेस्ट मॉडल है।

Redmi 13C की कीमत

Redmi 13C फोन को 2 मॉडल्स में उपलब्ध कराया गया है जो क्रमश: 4GB/128GB और 8GB/256GB है। इसके 4GB/128GB मॉडल की कीमत लगभग 10,200 रुपये है। वहीं, 8GB/256GB मॉडल की कीमत लगभग 11,200 रुपये है। इस फोन को ब्लैक और क्लोवर ग्रीन रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल इस फोन को नाइजीरिया में उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़े: Diwali Gift के लिए बेस्ट हैं ये 5 स्टाइलिश फोन, देखें कीमत व खूबियां

Redmi 13C के स्फेशिफिकेशंस

Redmi 13C स्मार्टफोन में 6.74-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले में एक नॉच है, जिसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi 13C में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB, 6GB, या 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के तहत बढ़ा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 13 कस्टम ओएस पर काम करता है।

Redmi 13C में कैमरा

Redmi 13C में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। इसका प्राइमरी कैमरा बेहतर फोटोज और वीडियो के लिए है। इसका डेप्थ कैमरा बैकग्राउंड को ब्लर करने में सहायता करता है। इसका मैक्रो लेंस करीब से शॉट्स लेने के लिए है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi 13C की बैटरी

Redmi 13C स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई जो पूरे एक दिन चलती है। इसके साथ ही 18W चार्जर दिया गया है जो बैटरी को जल्दी से चार्ज कर देता है। Redmi 13C में 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक USB Type C पोर्ट है। यह एक जबरदस्त ऑल-राउंडर स्मार्टफोन है जो सभी बेसिक जरूरतों को पूरा करता है।

Find Us on Socials

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool