अब Paytm और GPay मोबाइल Phone Recharge करना फ्री नहीं रहा है, क्योंकि इसके लिए चार्ज देना होगा। इसके लिए आपको अब प्लेटफार्म फीस देनी होगी। इसका मतलब मोबाइल रिचार्ज पैसे के लिए के अलावा आपको कुछ अलग से पैसे चुकाने होंगे।
Phone Recharge पर देना होगा इतना चार्ज
Paytm और GPay से फोन रिचार्ज करने पर 1 रुपये से लेकर पेमेंट के हिसाब से 5 और 6 रुपए तक एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है। यदि आप एयरटेल पर 2,999 रुपये का रिचार्ज साल भर का करते हैं तो कंपनी आपसे 5 रुपये प्लेटफार्म फीस वसूलेगी। वहीं, गूगल पे भी कन्वीनियंस फीस लेना शुरू कर चुकी है। यह कंपनी 749 रुपये के प्लान पर 3 रुपये प्लेटफॉर्म फीस ले रही है।
Phone Recharge पर Phonepe पहले से लेता है चार्ज
आपको बता दें कि गूगल पे और पेटीएम ने अब प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया है। जबकि, फोन पे पहले से ही प्लेटफार्म फीस ले रही है। इसी वजह से अभी तक यूजर्स फोन-पे की बजाए गूगल-पे और पेटीएम से रिचार्ज करते थे, लेकिन अब इन ऐप्स ने भी प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े: Google Pay यूजर फोन में डाउनलोड नहीं करें ये Apps, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
सिर्फ Phone Recharge पर है फीस
आपको बता दें कि अभी फिलहाल पेटीएम और गूगल पे सिर्फ मोबाइल रिचार्ज पर ही प्लेटफॉर्म फीस चार्ज कर रहे हैं। हालांकि, दूसरी तरह के बिल पेमेंट करना फिलहाल फ्री है। हालांकि, आने वाले समय में अन्य सर्विसेज के लिए भी कुछ अतिरिक्त चार्ज वसूल करें।