Ola S1 Pro Electric Scooter लेने की इच्छा रखने वालों के लिए शानदार मौका है। ओला इलेक्ट्रिक भारत में नंबर वन इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी है। इस कंपनी का ओला एस1 प्रो स्कूटर आप सिर्फ 25 हजार रुपये देकर घर ले जा सकते हैं। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपये से शुरू होकर 1.47 लाख रुपये तक है। लेकिन अभी इस जबरदस्त फाइनैंस ऑफर है।
Ola S1 Pro की शानदार रेंज और तेज स्पीड
ओला एस1 प्रो सीरीज स्कूटर्स की बात करें तो इसके फर्स्ट जेनरेशन मॉडल की कीमत 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम है। जब ओला के सेकेंड जेनरेशन मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 1.47 लाख रुपये है। ओला एस1 प्रो के जेनरेशन 2 स्कूटर सिंगल चार्ज पर 195 किमी की रेंज देता है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 20 kmph है। वहीं, एस1 प्रो के फर्स्ट जेनरेशन स्कूटर की रेंज 181 किमी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे तक की है।
यह भी पढ़ें:नई गाड़ी लेना है तो इन 3 Renault Cars को देखें, Rs 77000 का होगा फायदा
Ola S1 Pro Gen 1 स्कूटर की कीमत
ओला एस1 प्रो जेनरेशन 1 मॉडल की कीमत 1,39,999 रुपये एक्स शोरूम और ऑन-रोड कीमत 1,48,758 रुपये (दिल्ली) है। यदि 25000 रुपये डाउनपेमेंट देकर यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते हैं तो आपको 1,23,758 रुपये लोन लेना पड़ेगा। इस लोन की अवधि यदि 3 साल है और ब्याज दर 9 प्रतिशत है तो फिर अगले 36 महीने तक 3,935 रुपये मासिक किस्त देनी होगी। फर्स्ट जेनरेशन ओला एस1 प्रो को ऊपरी शर्तो के अनुसार फाइनैंस कराने पर करीब 18000 रुपये ब्याज लगेगा।
यह भी पढ़ें: Car में लगा दें ये गैजेट, नहीं होगा Air Pollution का असर
Ola S1 Pro Gen 2 स्कूटर की कीमत
Ola S1 Pro दूसरी जेनरेशन मॉडल की कीमत 1,47,499 रुपये एक्स शोरूम और 1,56,391 रुपये ऑन-रोड प्राइस है। 25000 रुपये डाउन पेमेंट देकर आप यह प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर फाइनैंस पर लेना चाहते हैं तो 131391 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। यदि लोन 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 3 साल के लिए लेते हैं तो आपको 36 महीने के लिए हर महीने 4,178 रुपये मासिक किस्त देनी होगी।