Ola Electric Scooter: Ola कंपनी ने अपने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कमी कर दी है. हाल ही में कंपनी का स्कूटर Ola S1 X+ लॉन्च हुआ था. इसकी बिक्री में इजाफे के लिए कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने का काम किया है. इस पर सीधी 20 हजार रुपये की छूट मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Ola ने उतारा Krutrim चैटबॉट, उड़ा देगा ChatGPT का गर्दा
Ola Electric Scooter पर 5 हजार की एक्स्ट्रा छूट भी
कंपनी ने ‘दिसंबर टू रिमेंबर’ नाम से एक कैम्पेन चलाया है. इसमें Ola S1 X+ 20 हजार छूट में मिल रहा है. इस छूट के बाद इसकी कीमत सिर्फ 89,999 रुपये रह जाएगी. वहीं इसकी खरीदी पर कुछ बैंक्स के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 5 हजार रुपये की छूट भी मिल रही है.
कंपनी ने दिया यह बयान
‘दिसंबर टू रिमेंबर’ कैम्पेन के तहत अपना Electric Scooter सस्ते में बेच रही ओला ने बयान में कहा कि, ”ओला इलेक्ट्रिक ने नवंबर माह में 30 हजार यूनिट की रिकॉर्डतोड़ बिक्री की है और नया मानक उद्योग जगत में स्थापित किया है”. ओला के चीफ मार्केटिंग अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने बताया कि, ”ग्राहकों के पास अब आईसीई उत्पाद खरीदने का कोई कारण नहीं होगा”.
यह भी पढ़ें: Honda Activa को पछाड़ने आ गया नया Ola S1 X+, फीचर देख सर पकड़ लेंगे
Ola S1 X+ के फीचर्स
बात अब Ola S1 X+ के फीचर्स की करें तो Ola Electric Scooter की टॉप स्पीड 85 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह स्कूटर 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है. यह दमदार स्कूटर फुल चार्ज में 151 किलोमीटर तक का सफर तय करती है. Ola S1 X Plus में कंपनी ने 3 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है. यह 6 किलोवाट की पावर जनरेट करने में सक्षम है.