YouTube Shorts: यूट्यूब अब TikTok की तरह एक बिल्कुल नया फीचर ला रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूट्यूब पर वीडियो और शॉर्ट्स बनाना और भी ज्यादा आसान और मजेदार होने वाला है। माना जा रहा है कि अपने इस नए फीचर की बदौलत यूट्यूब को टिकटॉक के यूजर्स को अट्रेक्ट करने में आसानी होगी।
कंपनी ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है, ‘शॉर्ट्स पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो में म्यूजिक रिमिक्स करने की सुविधा यूजर्स को खुद को ज्यादा प्रभावी ढंग से पेश करने में मदद करेगा। वे इसके जरिए यूट्यूब पर अपने फेवरिट म्यूजिशियन्स के म्यूजिक का प्रयोग करते हुए ज्यादा क्रिएटिविटी दिखा पाएंगे।’
यह भी पढ़ें: अब Android Smartphone पर भी चलेगा Google Gemini App
YouTube Shorts ने जारी किया नया कैटेलॉग
इस फीचर का यूज लेने के लिए कंपनी बाकायदा एक कैटेलॉग भी जारी करेगी जहां से आप YouTube पर अपने फेवरिट म्यूजिशियन्स को ढूंढ कर पसंदीदा गानों की धुन का प्रयोग शॉर्ट्स बनाने में कर पाएंगे। यहां तक कि यूजर्स इस तरह कलेक्ट किए गए म्यूजिक को भी रिमिक्स कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: AI Tool का कारनामा, X पर वायरल हुआ इस लड़की का बैले डांस
YouTube प्रोडक्ट मैनेजमेंट में सीनियर डायरेक्टर साराह अली कहती है, ‘यूट्यूब पर, आप संगीत वीडियो को बार-बार देख सकते हैं, अन्य शॉर्ट्स देख सकते हैं जो साथी प्रशंसकों द्वारा उसी गीत से बनाए गए हैं, और अपने पसंदीदा कलाकारों के कैटलॉग (YouTube Shorts Features) कट खोज सकते हैं और उन्हें अपने रूप में रीमिक्स करके उन क्षणों को फिर से जी सकते हैं। यह सब एक ही स्थान पर हो सकता है और यह केवल YouTube पर है!’