3 वेरिएंट में लॉन्च हुई New Maruti Swift, इंजन में दम, कीमत भी कम

Sandeep Mehra
2 Min Read

Find Us on Socials

New Maruti Swift: मारुति सुजुकी ने अपनी एक नई गाड़ी पेश कर दी है. अब मारुति की नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट बाजार में आ चुकी है. इसे वहां XG, हाइब्रिड MX और हाइब्रिड MZ वेरिएंट में उतारा गया है. हालांकि यह गाड़ी भारत नहीं बल्कि जापान में लॉन्च हुई है. भारत में यह कब आएगी इसे लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

New Maruti Swift के फीचर्स

New Maruti Swift का लुक आपका दिल जीत लेगा. नई कार में पुराने मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव है. इसमें स्लीकर हेडलैंप, फॉक्स एयर वेंट, फ्रंट में नई ग्रिल, ट्वीक्ड बम्पर, ब्लैक-आउट पिलर जैसे फीचर्स मौजूद है. इस नई गाड़ी में रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 7 लाख से कम में 7 Seater Car लेनी है तो इन 2 को जरूर देखें

कनेक्टिविटी फीचर्स

वहीं New Maruti Swift के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इनमें सुजुकी वॉयस कंट्रोल, ओवर-द-एयर अपडेट, स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल है. इसके अलावा ग्राहकों को सेफ्टी फीचर्स में एबीएस, ईबीडी, एडीएएस, 6 एयरबैग की सुविधा मिलेगी.

New Maruti Swift का इंजन

नई मारूति सुजुकी में कंपनी ने 1197 सीसी का शानदार हाइब्रिड इंजन दिया है. 1.2 लीटर का यह नैचुरली एस्पिरेटड इंजन 82 बीएचपी की पावर और 108 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह कार करीब 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.

यह भी पढ़ें: Car में लगा दें ये गैजेट, नहीं होगा Air Pollution का असर

कितनी है New Maruti Swift की कीमत

नई स्विफ्ट की कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जापान में इस शानदार कार को 6.5 लाख से 6.7 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है.

Find Us on Socials

Share This Article
6 वर्ष से अधिक समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हूं. मेरी इस यात्रा का आरंभ अगस्त 2017 में हुआ था. लिखने का शौक शुरु से ही रहा है. कुछ कविताएं, शेर और मुक्तक भी लिखे है. यही शौक मुझे मीडिया जगत में ले आया. Newstracklive.Com, Ghamasan.Com, Vande Bharat News और Newstrend.News जैसे संस्थान के साथ काम करने का अवसर मिला. अब MorningNewsIndia.in और MorningNewsIndia.Com के साथ जुड़कर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल आदि विषयों पर लिखने में रुचि है. वहीं अन्य विषयों पर भी लेखन का अनुभव है.
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool