आपको 7 Seater Car 7 लाख रूपये के अंदर की कीमत में खरीदनी है तो भारत में कई कंपनियों के मॉडल उपलब्ध है।जो लोग कम कीमत में अच्छी 7 सीटर कार लेना चाहते हैं उनके लिए दो कारें मार्केट में उपलब्ध है। ये दो कारें मारुति सुजुकी 7 सीटर ईको और रेनो ट्राइबर है। ऐसे आइए जानते हैं इन दोनों ही कारों की कीमत से लेकर खूबियों के बारे में…
मारुति सुजुकी ईको
आपको बता दें कि भारत में उपलब्ध मारुति सुजुकी ईको सबसे सस्ती 7 Seater Car है। इस कार की कीमत 5.56 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति सुजुकी ईको कार भगभग हर महीने में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में रहती हैं। इस कार को हर महीने 10000 से ज्यादा ग्राहक खरीदते हैं। मारूति ईको में 1196 सीसी का पेट्रोल इंजन है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन है। मारुत ईको 7 सीटर कार का माइले माइलेज 19.71 kmpl का है।
यह भी पढ़े: नई गाड़ी लेना है तो इन 3 Renault Cars को देखें, Rs 77000 का होगा फायदा
रेनो ट्राइबर
भारत में मौजूद बढ़िया 7 Seater Car कार की बात करें तो इसमें रेनो ट्राइबर भी बेहतरीन विकल्प है।यह कार भी हर महीने खूब बिकती है। रेनो ट्राइबर कार की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 6.33 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में 999cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके बेस मॉडल में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। रेनो ट्राइबर 20.0 kmpl तक का माइलेज देती है।
ये हैं भी हैं 7 सीटर कारें
भारत में 7 सीटर कारें खूब बिकती है। इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी अर्टिगा है। लेकिन यह कार 8 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाली है। अर्टिगा के अलावा किआ कारेन्स, मारुति एक्सएल6, महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस भी बढ़िया 7 सीटर कारें हैं।