New Electric Car लेनी है तो इन 5 को जरूर देखें, मजा आ जाएगा

MNI Desk
4 Min Read
New Electric Car to buy on Festival

Find Us on Socials

आज के समय में बढ़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए अब अधिकतक ग्राहक Electric Car लेना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी अच्छी वाली नई इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं तो हम आपको देश में मौजूद कुछ सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारों के बारे बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं…

MG Comet Electric Car

एमजी मोटर की यह कॉम्पैक्ट थ्री-डोर हैचबैक कार है। यह ZS EV के बाद यह कंपनी की तरफ से भारत में दूसरी Electric Car है। कॉमेट ईवी में 17.3 kWh बैटरी पैक है जो 42bhp पॉवर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह एकबार फुल चार्ज करने पर 230 किमी की रेंज देती है। इसमें 3.3 किलोवाट चार्जर है जिसके हत 7 घंटे में 0 से 100 फीसदी और 5.5 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की शोरूम प्राइस 7.98 लाख से 9.98 लाख रुपये के बीच है।

Tata Tiago

टाटा की यह Electric Car 2 बैटरी पैक विकल्पों में आती है। इसमें 19.2 kWh और 24 kWh शामिल है। ये दोनों ही विकल्प क्रमशः 60.3bhp/110Nm और 74bhp/ 114Nm का आऊटपुट देते हैं। इसके 19.2 kWh वेरिएंट में की रेंज 250 किमी और 24kWh वेरिएंट की 350 किमी की रेंज है। यह कार फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। टाटा टियागो की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये के बीच है।

सिट्रोएन eC3

eC3 Electric Car की इलेक्ट्रिक मोटर 76bhp पॉवर और 143Nm टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 29.2 kW बैटरी पैक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 107 किमी है। यह सिर्फ 6.8 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। यह नॉर्मल होम चार्जर से 10 घंटे 30 मिनट में 10 -100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। एकबार फुल चार्ज होने पर यह 320 किमी की रेंज देती है। इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 11.61 लाख रुपये से 12.49 लाख रुपये के बीच है।

यह भी पढ़े: नई गाड़ी लेना है तो इन 3 Renault Cars को देखें, Rs 77000 का होगा फायदा

टाटा टिगोर Electric Car

यह मार्केट में मौजूद सबसे किफायती EV सेडान कार है। इसमें 26kWh बैटरी पैक दिया गया है जो 74bhp/ 170Nm आऊटपुट देता है। यह कार 5.7 सेकंड में 0 – 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह एकबार फुल चार्ज होने के बाद 315 किमी रेंज देती है। इस कार को 15A एसी होम वॉल चार्जर से 10 से 100 प्रतिशत तक 9.4 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है।

टाटा नेक्सन

टाटा की यह ईवी भी मिड रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर) जैसे दो बैटरी पैक के विकल्पों में उपलब्ध है। इसमें क्रमशः 123bhp और 215Nm के साथ 30kWh बैटरी पैक और 143bhp और 215Nm के आउटपुट के साथ 40.5kWh बैटरी पैक है। ये क्रमशः 325 किमी और 465 किमी की रेंज देती है। इन दोनों मॉडल्स की एक्स शोरूम प्राइस क्रमश: 14.74 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये के बीच है।

Find Us on Socials

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool