DoT ने एक चेतावनी जारी की है जिसके तहत एक मैसेज में दावा किया गया है कि Mobile Number दो घंटे में बंद हो जाएगा। यह मैसेज गलत है। DoT की तरफ से सलाह दी गई है कि यूजर्स ऐसे मैसेज को इग्नोर कर देना चाहिए। इसके साथ ही अपनी निजी जानकारी को किसी भी कॉल या मैसेज पर शेयर नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो उसको रिपोर्ट करें।
Mobile Number नहीं होगा बंद
Mobile Number बंद होने वाले मैसेज को लेकर DoT ने चेतावनी जारी की है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपका मोबाइल नंबर 2 घंटे में बंद हो जाएगा। ऐसे में डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि उसकी तरफ से ऐसा कोई मैसेज सेंड नहीं किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि आपका मोबाइल नंबर 2 घंटे में बंद हो जाएगा। DoT के अनुसार मोबाइल यूजर्स को ऐसे मैसेज देखने से बचना चाहिए।
ऐसे मैसेज से रहें सतर्क
आपको बता दें कि DoT एक नोडल एजेंसी है। यह टेलिकॉम सेक्टर के लए पॉलिसी फॉर्मूलेशन, प्रोग्राम और रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क बनाने का काम करती है। यह समय-समय पर फ्रॉड मैसेज या फिर ऐसी घटनाओं को लेकर मोबाइल फोन यूजर्स को अलर्ट करती है। ध्यान रखें कि इन दिनों 5G सिम Mobile Number अपग्रेड के नाम पर एक फ्रॉड मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें नंबर अपडेट ना करने पर उसके 2 घंटे में बंद होने के लिए कहा जा रहा है।
यह भी पढ़े: सिर्फ 2600 रुपए में खरीदें नया JioPhone Prima 4G फोन, दमदार है फीचर्स
यूजर्स इन बातों का रखें ध्यान
- यूजर्स मोबाइल डिस्कनेक्ट करने वाले मैसेज और कॉल का जवाब नहीं दें।
- DoT के मुताबिक यूजर्स को ऐसे किसी भी कॉल और मैसेज पर पर्सनल जानकारी नहीं शेयर करनी चाहिए।
- सरकार के मुताबिक मोबाइल फोन यूजर्स Mobile Number बंद होने के मैसेज को वेरिफाई करें। इसके बाद ही कोई दस्तावेज शेयर करें।
- सरकार का यह भी कहना है कि वो किसी भी यूजर के मोबाइल नंबर डिस्कनेक्शन के मैसेज को ऑनलाइन नहीं देती है।
- इसके अलावा यदि यूजर को ऐसी किसी घटना की जानकारी मिलती है, तो उसकी रिपोर्ट नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्ट्ल जैसे https://cybercrime.gov.in पर करें।