दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Apple iOS यूजर्स के लिए अपना Microsoft Copilot App लॉन्च कर दिया है। इस ऐप को अब iPhone और iPad यूजर्स प्रयोग कर सकेंगे। Android यूजर्स के लिए इस ऐप को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
Apple की सिर्फ इन्हीं डिवाईसेज पर चलेगा Microsoft Copilot
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए कोपायलट ऐप को ऐप्पल के ऐपस्टोर पर उपलब्ध करवा दिया है। हालांकि इसे सिर्फ उन्हीं डिवाईसेज पर चलाया जा सकेगा जिनमें iOS 15 या उससे अपग्रेडेड ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल होंगे। इससे पुराने वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम्स की ड़िवाईसेज पर इस ऐप को इंस्टॉल नहीं किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: आधे से भी कम कीमत में खरीदें iPhone 14, ये है पूरा ऑफर
क्या है Microsoft Copilot
यह एक ऐप है जिसके जरिए यूजर्स AI Chatbot को एक सर्विस के रूप में यूज कर सकते हैं। कुछ लोग इसे Bing सर्च इंजन या उसका ही एक पार्ट मानते हैं लेकिन यह उससे बिल्कुल अलग है और AI Technology पर काम करता है। पहले इसे Bing Chat के नाम से लॉन्च किया गया था। बाद में इसका नाम Copilot कर दिया गया था।
Microsoft Copilot के क्या हैं फायदे
यह अपने आप में एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल है जो यूजर्स को OpenAI के नए GPT-4 मॉडल का एक्सेस देगा। इसके जरिए आप अपने लिए नया कंटेंट सर्च कर सकते हैं, कंटेंट लिख सकते हैं, इमेज बना सकते हैं। वॉइस इनपुट के जरिए कमांड दे सकते हैं। साथ ही काफी कुछ और भी काम इस पर किया जा सकता है। यह किस तरह काम करता है, इसे जानने के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट का यह वीडियो भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Entrupy का नया AI Tool बताएगा, आपने असली माल खरीदा है या नहीं
यहीं नहीं, अगर आप इंटरनेट पर किसी चीज के संबंध में कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो उसका भी जवाब यहां पर मिल सकता है। आप इससे अपना सीवी बनवा सकते हैं, संभावित इंटरव्यू के लिए क्वेश्चन और आंसर्स भी यहां से ढूंढ सकते हैं, अगर सही तरह से काम करें तो आप इसके जरिए पूरी किताब तक लिख सकते हैं।