AI Learning Model: आज Google और Microsoft जैसे दिग्गज टेक कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के मामले में भारतीयों पर भरोसा कर रही है। भारत के 27 वर्षीय मनु चौपड़ा के स्टार्टअप Karya पर दोनों ही कंपनियां अपना दांव खेलने के लिए तैयार हैं। जानिए मनु चौपड़ा कौन हैं और उनके स्टार्टअप में ये क्यों रुचि दिखा रही हैं?
कौन है मनु चौपड़ा
27-वर्षीय मनु चौपड़ा एक भारतीय उद्यमी है जिन्होंने Stanford University से वर्ष 2017 में कम्प्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की थी। वह इसी यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस पढ़ाते भी हैं। उन्होंने वहीं पर CS+Social Good नाम से एक छोटे प्रयास की शुरूआत की। इसके माध्यम से वह गरीब ग्रामीण बच्चों को टेक्नोलॉजी की समझ दे रहे हैं।
CarynAI Virtual Dating: डेटिंग भी कमाई भी, 23 साल की लड़की ने AI से कमा लिए करोड़ों रुपये
उनका स्टार्टअप Karya क्या है?
मनु चौपड़ा ने वर्ष 2021 में Karya की नींव रखी थी। यह ग्रामीण भारत से लोगों को हायर करता है और उनके जरिए AI Learning Model के लिए डेटा कलेक्शन का काम करता है। वह कहते हैं कि जब हम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बिलियन्स डॉलर का खर्चा कर डेटा कलेक्शन कर रहे हैं तो गरीबों के लिए भी कुछ किया जाना चाहिए।
वह अपने स्टाफ के जरिए दूर-दराज के इलाजों में जाकर सर्वे तथा अन्य माध्यमों से डेटा एकत्रित करते हैं। उनके इस प्रयास को बिल गेट्स के बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन का साथ मिला है। इसके जरिए वे AI चैटबॉट में आने वाली समस्याओं को दूर करने का काम कर रहे हैं।
AI का Free Tool बना देगा आपको करोड़पति, फटाफट जान लें नाम
Google भी है मनु के साथ
गूगल इन दिनों भारत में 125 अलग-अलग भाषाओं में अपने एआई जनरेटिव मॉडल को फैलाने पर काम कर रहा है। इसके लिए वह मनु चौपड़ा के स्टार्टअप कार्या के जरिए 85 भारतीय शहरों में स्पीच डेटा कलेक्शन (AI Learning Model) और उसके प्रोसेस का काम कर रहा है। मनु अपने स्टाफ के द्वारा गूगल के एआई लर्निंग मॉडल के लिए डेटा उपलब्ध करवा रहे हैं।