भारत में लॉन्च हुई Lotus Eletre, BMW और Audi के छूटेंगे पसीने

Anil Jangid
3 Min Read
Lotus Eletre Electric car booking price in India

Find Us on Socials

ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी लोटस कार्स भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Lotus Eletre लॉन्च कर दी है। यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। आपको बता दें कि लोटस की ओनर अब चीनी ब्रांड जेली ऑटोमोटिव ग्रुप है। इस कंपनी के पास जिसके पास वोल्वो, पोलस्टार, ज़ीकर, स्मार्ट, लिवान और कई अन्य ऑटोमोटिव ब्रांड भी हैं। इस कंपनी ने नई दिल्ली की एक्सक्लूसिव मोटर्स के साथ टाइअप किया है। गौरतलब है कि भारत में एक्सक्लूसिव मोटर्स बेंटले मोटर्स की कारें भी बेचती है।

Lotus Eletre की कीमत

लोटस की यह एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी कार तीन अलग-अलग ट्रिम्स – स्टैंडर्ड, एलेट्रे एस और एलेट्रे आर में आई है। इसका निर्माण हेथेल, यूनाइटेड किंगडम में कंपनी के फैसिलिटी में किया जा रहा है वहां से इसें भारत लाकर बेचा जा रहा है। इस लोटस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की भारत में एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़े: Google Car Crash Detection भारत में शुरू, ऐसे बचाएगा आपकी जान

Lotus Eletre का इंजन

एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी का पहली इलेक्ट्रिक कार है। एलेट्रे और एलेट्रे एस में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 112kWh का बैटरी दी गई है जो 603hp का पावर जेनरेट करता है। एकबार चार्ज होने पर यह 600 किमी की रेंज देती है। लोटस एलेट्रे आर में भी 112kWh बैटरी पैक है। यह कार ट्विन मोटर्स 2-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती हैं और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 905 एचपी की पावर और 985 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह एकबार चार्ज होने पर 490 किमी की रेंज देती है। यह कार सिर्फ 2.95 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है। इस कार के तीनों वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव दिया गया है। रैपिड चार्जर का उपयोग करके इस कार 20 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है। इसमें इसमें स्टैंडर्ड 22kWh एसी चार्जर दिया गया है।

Lotus Eletre कार के फीचर्स

इस लोटस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर में 12GB रैम के साथ फोल्डेबल 15.1-इंच लैंडस्केप-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गा है जो 5G कनेक्टिविटी और 128GB स्टोरेज से लैस है। इस कार में 12.6-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, HUD डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, इंटेलिजेंट वॉयस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, 23-स्पीकर 2,160-वाट साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें LIDAR के साथ ADAS, छह रडार, सात 8MP एचडी कैमरे और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।

 

Find Us on Socials

Share This Article
मैंने 2023 में मॉर्निंग न्यूज इंडिया ज्वॉइन किया है। मैं डिजिटल मीडिया कंटेंट विभाग में 15 सालों से एक्टिव हूं। डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर मैं 3 साल cardekho.com, 10 साल से ज्यादा patrika.com के लिए काम कर चुका हूं। अब morningnewsindia.in पर कंटेंट हेड के तौर पर कार्यरत हूं। मेरी विशेष रूचि हर कैटेगरी की स्पेशल न्यूज बनाने में हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool