Google Car Crash Detection को भारत में शुरू कर दिया गया है। गूगल कार क्रैश डिटेक्शन एक फीचर है जो भारत समेत दुनिया के 20 देशों में गूगल पिक्सल फोन पर लाइव है। गूगल का यह फीचर कार दुर्घटना से बचाता है। दरअसल, मोबाइल एप यह एक इमर्जेंसी Tech फीचर हैं जो यूजर्स को इमरजेंसी में मदद हासिल करने में सहायता करता है।
Google Car Crash Detection ऐसे करता है काम
आपको बता दें कि भारत जैसे देशों में सड़क दुर्घटनाओं से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन मौतों की वजह सड़क दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति तक समय रहते मेडिकल मदद या सुविधा का नहीं पहुंचना होता है। अब गूगल कार क्रैश डिटेक्शन फीचर यही काम करेगा। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में मौजूद यह फीचर सड़क दुर्घटना होने पर एक्टिव हो जाएगा और ऑटोमेटिक तरीके से इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट नंबर पर कॉल कर देगा। ऐसा करने पर यूजर्स तक मदद तुरंत पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें: Google में आया Remove This Result फीचर, ऐसे करेगा आपका पर्सनल डेटा रिमूव
इन गूगल फोन्स में उपलब्ध है गूगल कार क्रैश डिटेक्शन
गूगल का कार क्रैश डिटेक्शन फीचर गूगल पिक्सल 4A और उसके बाद लॉन्च सभी पिक्सल स्मार्टफोन में उपलब्ध कराया जा रहा है। गूगल का यह इमर्जेंसी अलर्ट फीचर अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश समेत 20 भाषाओं में काम करता है। आपको बता दें कि गूगल से पहले ऐपल कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए कार क्रैश डिटेक्शन फीचर जारी कर चुकी है।
ऐसे एक्टिवेट करें कार क्रैश डिटेक्शन फीचर
गूगल पिक्सल फोन में जाकर इस ऐप के Setting ऑप्शन में जाएं।
फिर Safety & Emergency सेक्शन में जाएं।
इसके बाद कार क्रैश डिटेक्शन फीचर पर टैप करें।
फिर गूगल आपसे गूगल अकाउंट को लॉगिन करने के लिए कहेगा।
फिर आपको लोकेशन का एक्सेस देना है।
ऐसा करने पर आपका फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: आपका Phone Hack हुआ या नहीं, तुरंत बता देंगे ये 10 संकेत
Google Car Crash Detection ऐसे करेगा अलर्ट
Google Car Crash Detection फीचर अपडेट करने के बाद यदि कार दुर्घटना होती है, तो गूगल पिक्सल डिवाइस वाइब्रेट होगा और एक अलार्म साउंड मैक्सिस लेवल पर जनरेट करेगा। इसके साथ ही ऑटोमेटिक इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट नंबर डॉयल कर देगा।