सिर्फ 6149 रुपए में नया itel A60s, हर तरह से है महंगे फोन्स पर भारी

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर देते हुए नया itel A60s स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है। इस फोन में 8GB रैम के साथ एक शानदार डील भी Amazon पर दी जा रही है। डील के तहत फोन की स्क्रीन टूटने पर ग्राहकों को फ्री ऑफ कॉस्ट स्क्रीन चेंज करके दी जाएगी। यह फोन 4G इंटरनेट सर्विस इनेबल्ड है।

नए itel A60s में मिलेंगे ये फीचर्स

आईटेल के नए itel A60s Smartphone में कुल 8GB रैम होगी। फोन में 4GB फिजीकल रैम के साथ 4GB वर्चुअल रैम भी होगी। फोन में 64GB स्टोरेज होगी। इस फोन में 6.5 इंच की HD+IPS Display स्क्रीन दी जा रही है जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: ये हैं देश की सबसे सस्ती 10 स्मार्टवॉच, कीमत 1100 से भी कम

फोन में काम करते वक्त सुपर स्पीड मिले इसके लिए इसमें Octa Core प्रोसेसर भी दिया जा रहा है। फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करता है। इसमें फेस लॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी साथ दिए जा रहे हैं।

बढ़िया कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी भी साथ में

नए itel A60s फोन में अच्छी फोटो तथा वीडियो बनाने के लिए 8MP AI वाला डुअल कैमरा है। वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में बड़ी कैपेसिटी वाली 5000 mAh बैटरी आती है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: 15 हजार में खरीदें 90 हजार का Laptop, ऐसे उठाए Cheapest Laptop का फायदा

क्या है itel A60s की कीमत

Amazon पर नए itel A60s की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर मिल रहे ऑफर्स के अनुसार चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स से स्मार्टफोन खरीदने पर 850 रुपए तक की डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस तरह यह फोन महज 6,150 रुपए में ही खरीदा जा सकता है। नया फोन तीन रंग मूनलिट वॉयलेट, ग्लेशियर ग्रीन और शैडो ब्लैक में उपलब्ध है। इस बारे में अधिक जानने के लिए आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool