Sharing Cab App: फेस्टिव सीजन में लोगों को एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए खासी मशक्कत करनी होती है। उस समय अक्सर ट्रेन, बस और फ्लाइट्स की रिजर्वेशन फुल होती हैं और उनमें जबरदस्त भीड़ भी होती है। ऐसे समय पर ट्रेवल करने वालों के पास दो ही रास्ते बचते हैं। पहला या तो वे जैसे संभव हों, वैसे यात्रा करें या फिर यात्रा करने का विचार छोड़ दें। लेकिन अगर आप चाहे तो अपने स्मार्टफोन की मदद से भी अपनी इस समस्या को भी हल कर सकते हैं।
शेयरिंग कैब ऐप भी ऐसा ही एक स्मार्टफोन ऐप है जो ट्रेवल संबंधी सभी समस्याओं को पलक झपकते दूर कर सकता है। शेयरिंग कैब ऐप एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप बहुत कम पैसों में प्राइवेट कैब से जा सकते हैं। साथ ही रेल और बसों में मिलने वाली भीड़ से भी आसानी से बच सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करनी होंगी जो इस प्रकार हैं।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 25 हजार देकर ले जाएं Ola S1 Pro स्कूटर, पढ़िए पूरा प्लान
कैसे करें Sharing Cab App का प्रयोग
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Bla Bla कैब शेयरिंग ऐप इंस्टॉल करें।
- अब इस ऐप पर साइन अप करें। आप फेसबुक, जीमेल या फोन नंबर से भी साइन इन कर सकते हैं।
- इसके बाद अपनी ईमेल और फोन नंबर को वेरिफाई करें। इस तरह आप इस ऐप पर लॉग इन हो जाएंगे।
- अब जब भी आपको ट्रैवल करना हो तो अपनी करंट लोकेशन और डेस्टिनेशन लोकेशन डालकर कैब सर्च करें।
- इसके साथ ही आपको किस दिन यात्रा करनी है, वो डिटेल भी देनी होगी।
- इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर कई कैब्स दिखाई देंगी जो अलग-अलग समय पर जा रही होंगी।
- आप अपनी सुविधानुसार इनमें से किसी भी एक को चुन सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं।
- इस तरह आप बिना किसी परेशानी के और भीड़-भाड़ के कम पैसों में कैब से यात्रा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कार के लिए चाहिए ड्राइवर, यह App करेगा आपकी मदद
क्या फायदे हैं कैब शेयरिंग ऐप के (Sharing Cab App Benefits)
इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें जाने वाली कैब और साथी यात्री सभी का ऑनलाइन वेरिफिकेशन करवाया जाता है। साथ ही कैब की लाइव लोकेशन भी ऐप के सर्वर पर सेव होती रहती है। ऐसे हालात में किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत ही सहायता पहुंचाई जा सकती है। दूसरी चीज आप किसी भी कैब को बुक करने से पहले उस कैब ड्राईवर की रेटिंग्स और रिव्यू पढ़ कर उसके बारे में भी काफी कुछ जान सकते हैं।