अब Instagram Reels और Video भी हो सकेंगे सीधे डाउनलोड

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Download Instagram Reels: अब Istagram यूजर्स Insta Video को डायरेक्ट डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर नए अपडेट जारी किए गए हैं। हाल ही इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट भी जारी किया है।

एडम ने कहा कि अब दुनिया भर के इंस्टाग्राम यूजर्स सीधे ही Download Instagram Reels और वीडियोज को डाउनलोड कर पाएंगे। इस फीचर को हाल ही जून 2023 में अमरीकी यूजर्स की टेस्टिंग के लिए रिलीज किया गया था। अब इस फीचर को ग्लोबल यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: Instagram Account से घर बैठे कमाएं पैसे, ये है आसान तरीका

इस तरह के वीडियो नहीं कर पाएंगे डाउनलोड Instagram यूजर्स

कंपनी ने कहा है कि इंस्टाग्राम पर जितने भी रील्स और वीडियो पब्लिक हैं, उन सभी को कोई भी यूजर डाउनलोड कर पाएगा। परन्तु जिन रील्स और वीडियोज को प्राइवेट रखा गया है, उन्हें डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी रील्स को प्राइवेट और पब्लिक कर सकते हैं।

इसके साथ ही जो वीडियोज पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए थे, उन्हें डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। परन्तु जो अब नया अपेडट आने के बाद अपलोड किए जाएंगे, केवल उन्हीं को डाउनलोड किया जा सकेगा।

आप भी अपने फॉलोवर्स को दे पाएंगे Instagram Reels Download का ऑप्शन

अगर आप भी अपनी रील्स को पब्लिक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे। इसके बाद ही दूसरे यूजर्स उन वीडियोज को सेव कर पाएंगे।

  • सबसे पहले इंस्टा ऐप खोल कर उसमें Record and edit your reel ऑप्शन पर जाएं।
  • अब More ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर Advanced Settings पर क्लिक करें।
  • यहां पर “Allow people to download your reels” पर क्लिक कर उसे वीडियो डाउनलोड को Allow और Disallow कर सकते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool