Instagram Account बनाकर आप घर बैठे आसानी से खूब सारा पैसा कमा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए सबसे पहले आपको Instagram Account बनाकर इस पर एक्टिव रहना होगा। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप पोस्ट और रील्स शेयर करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आपको इसके लिए अपना इंस्टाग्राम चैनल मोनेटाइज करना है। हम यहां आपको बता रहे हैं कि इंस्टाग्राम बिजनेस से कमाई (Instagram Se Paise Pise Kamaye) करने का सबसे आसान तरीका। तो आइए…
Instagram Account ऐसे बनाएं
सबसे पहले जो हम Instagram Account बनाते हैं वो नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट होता है। लेकिन इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको Professional Instagram Account में स्विच करना है। प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट भी दो तरह के होते हैं। इनमें से एक Creator Instagram Account और दूसरा Instagram Business Accountहै। प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें—
- अपना Instagram Account ओपन करके और ‘सेटिंग एंड प्राइवेसी’ मेन्यू पर क्लिक करें।
- इसके बाद अकाउंट टाइप एंड टूल्स पर टैप करें।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें ‘स्विच टू प्रोफेशनल अकाउंट‘ पर टैप करें। यहां कुछ निर्देशों का पालन करते हुए आगे बढ़ें।
- यहां पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें एक क्रिएटर अकाउंट और दूसरा बिजनेस अकाउंट का होगा।
यदि आपका कोई बिजनेस है उसके लिए इंस्टाग्राम अकाउंट मौजूद है तो यहां पर बिजनेस अकाउंट सलेक्ट करें। यदि आप नॉर्मल क्रिएटर हैं तो क्रिएटर अकाउंट पर चुनें। इस तरह आप अपने सामान्य इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करें।
इंस्टाग्राम अकाउंट मोनेटाइज ऐसे करें? (How to Monetize Instagram Account)
जैसे ही आप इंस्टाग्राम पर अपने पर्सनल रेगुलर अकाउंट को डिजिटल क्रिएटर और बिजनेस अकाउंट में स्विच करते हैं तो सेटिंग में आपको Creator tools and controls ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आप ब्रांडेड कंटेंट के जरिए पर क्लिक करें। यहां से आप किसी Popular Brand के लिए काम करके कमाई कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको ब्रांड से रिक्वेस्ट अप्रूवल लेना होगा। इंस्टाग्राम रील्स पर अभी इन-स्ट्रीम एड सर्विस नहीं दी गई है। इस वजह से आप प्रमोटेट या ब्रांडेड कंटेंट के तहत ही कमाई कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम मोनेटाइजेशन स्टेटस कैसे चेक करें (How to check Instagram Account Monetization Status)
आपका प्रोफेशनल डिजिटल क्रिएटर और बिजनेट अकाउंट मोनेटाइज है या नहीं यह देखने के लिए आप सेटिंग में जाकर Creator tools and controls ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद Monetization Status पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अगले पेज पर मोनेटाइज स्टेटस दिख जाएगा।
इंस्टाग्राम अकांउट से ऐसे कमाएं पैसे (How to make Money from Instagram Account)
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स बनकर कमाएं पैसे (Instagram Influencer)
यदि इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपकी अच्छी फॉलोइंग है तो आप इन्फ्लुएंसर्स बनकर प्रोडक्ट प्रमोट करें। जैसे कि बड़े ब्रांड के साथ कॉलेब्रेशन करके। इसमें यह भी जरूरी है कि फॉलोअर्स आपकी बात मानते हों आपके पोस्ट पर अच्छी इंगेजमेंट हो। ऐसे में इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन्फ्लुएंसर्स बनकर आप मोटा पैसा कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम एफिलिएट मार्केटिंग करें (Instagram Affiliate Marketing)
आपको बता दें कि स्पॉन्सर पोस्ट और एफिलिएट मार्केटिंग एक जैसे ही बिजनेस मॉडल हैं। परंतु एफिलिएट मार्केटिंग में आपको तभी पैसा दिया जाता है जब आपके लिंक से कोई यूजर कोई प्रोडक्ट या सर्विस परचेज है। जबकि स्पॉन्सर्स पोस्ट के लिए आपको सीधे तौर पर पैसे दिए जाते हैं। ऐसे में एफिलिएट मार्केटिंग काफी चैलेंज भरी है। आपको यह भी बता दें कि इंस्टाग्राम यूजर्स को सिर्फ बायो में ही क्लिकेबल लिंक पोस्ट करना अलाउ करता है। इस वजह से प्रोमो कोड के तहत आप इंस्टाग्राम से कमाई कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम शॉप से कमाएं पैसे (Instagram Account Shop)
इंस्टाग्राम अकाउंट के तहत आप ecommerce store shop कर सकते हैं। ऐसे आप इस प्लेटफॉर्म पर स्टोरी, पोस्ट और रील पोस्ट करके प्रोडक्ट को परमोट कर सकते हैं। जैसे की आपकी कपड़ों की शॉप है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के तहत कपड़ों को ऑनलाइन बेच सकते हैं। यदि आपकी दुकान में बेहतर क्वालिटी का प्रोडक्ट है तो आप इंस्टाग्राम पर तेज गति से ग्रोथ प्राप्त कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर कैप्शन राइटिंग करके कमाएं पैसे (Instagram Caption Writing)
इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप दूसरे इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए कैप्शन राइटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। अक्सर कुछ ब्रांड अपने प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। परंतु उनके पास आकर्षक कैप्शन की जरूरत होती है। ऐसे में उनके प्रोडक्ट के लिए कैप्शन लिखकर कमाई कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम कंसल्टेंट बनकर पैसे कमाएं (Instagram Consultant)
यदि आपकी इंस्टाग्राम पर पकड़ अच्छी है तो आप कंसल्टेंट के तौर पर दूसरे यूजर्स की मदद कर सकते हैं। आज के समय में यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने और कमाई करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। आप ऐसे यूजर्स को बतौर इंस्टाग्राम कंसल्टेंट हेल्प करके पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर डिजिटल आर्टवर्क करके पैसे कमाएं (Instagram Digital Out work)
यदि आप फोटो, पोस्टर, पेंटिंग, एनिमेशन और वीडियो जैसे अच्छे आर्टवर्क बनाते हैं तो डिजिटल आर्टवर्क के तहत इंस्टाग्राम पर पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैं? (Instagram Account Earning)
इंस्टाग्राम से पैसे कमने कोई सीमा नहीं है। आज के समय में सेलिब्रिटीज अपने लाखों फॉलोअर्स की वजह से स्पॉन्सरशिप, व्यूज आदि के तहत मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐसे में आपको भी मोटी कमाई करने के लिए फॉलोअर्स की संख्या बढ़ानी पड़ेगी। इंस्टाग्राम पर आप जितना काम करेंगे फॉलोअर्स और कमाई भी उतनी होगी। इसकी गणना करने का सरल फॉर्मूला नीचे दिया गया है—
Engagement Rate= Likes + comments/Number of followers *100%.
इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाने के लिए ये जरूरी (Instagram Account Earning Process)
इंस्टाग्राम बिजनेस और प्रोफेशनल अकाउंट होना जरूरी (Instagram Business and Professional Account)
इंस्टाग्राम पर आप पर्सनल और बिजनेस/प्रोफेशनल अकाउंट बना सकते है। यदि आप अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं या स्पॉन्सरशिप करना चाहते हैं तो बिजनेस या प्रोफेशनल अकाउंट क्रिएट करें। ऐसा इसलिए की इसमें आपको अलग-अलग तरह की कई दी जाती हैं। हैं। इसका फॉलोअर्स और ब्रांड्स पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है।
इंस्टाग्राम शॉप क्रिएट करें (Instagram Account Shop)
अगरआप इंस्टाग्राम शॉप बनाते हैं तो ये आपके प्रोडक्ट कैटलॉग को आपकी प्रोफाइल के साथ मिलाने में सहायता करेगा। इसका फायदा ये होगा कि अपनी स्टोरी या पोस्ट के जरिए सीधे अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन कर सकेंगे।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्या करें और क्या नहीं करें (Instagram Account what to do or not)
इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिविटीज करने के लिए आपको इससे जुड़े नियम भी पता होना जरूरी है। जैसे कि आप कैसे पोस्ट करते हैं। आप किस प्रकार का मेटेरियल पोस्ट कर सकते हैं। इंस्टा पर आप एक दिन में कितने पोस्ट अपलोड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैशटैग की संख्या कितनी होनी चाहिए आदि आदि। अगर इस्टाग्राम नियमों का पालन करते हैं, तो इससे ज्यादा पैसे कमाने की संभावना बढ़ती है। एक रिसर्च के अनुसार इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय बुधवार और शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास का है।
इंस्टाग्राम से इन्फ्लुएंसर कितने पैसे कमा सकते हैं?
इंस्टाग्राम अकाउंट फॉलोअर्स के बेस पर दुनियाभर की मार्केटिंग एजेंसीज ने इन्फ्लुएंसर्स को नैनो (nano), माइक्रो (micro), मैक्रो (Macro) और मेगा (Mega) में बांटा हुआ है जिनकी कमाई इस प्रकार है—
Nano इन्फ्लुएंसर की कमाई
इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर डिलिवरेबल्स के तहत एक ही पोस्ट से औसतन 3,000-4,000 रुपये कमा सकते हैं।
Micro इन्फ्लुएंसर की कमाई
इस कैटेगरी इन्फ्लुएंसर एक पोस्ट से करीब 40,000-60,000 रुपये कमा सकते हैं।
Macro इन्फ्लुएंसर की कमाई
इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट 1.5-3.5 लाख रुपये कमा सकते हैं।
Mega इन्फ्लुएंसर की कमाई
इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर एक पोस्ट से 4 लाख या इससे अधिक पैसे कमा सकते हैं।