Hyundai: नए साल को देखते हुए कार निर्माता कंपनी Hyundai ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल कंपनी ने मन बना लिया है कि अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करेगी. हालांकि यह खबर कई ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा भी है. क्योंकि अभी आपके पास ह्युंडई की कारों को ससरते में खरीदने का मौका है.
CEO ने दिया ऐसा बयान
ह्युंडई की कारों की कीमतों में इजाफा होने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. इस संबंध में ह्युंडई इंडिया के CEO तरुण गर्ग ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ”हम अगले कुछ हफ़्तों में कीमतों में बढ़ोतरी की मात्रा को अंतिम रूप दे देंगे. हम उपभोक्ताओं पर कम से कम प्रभाव डालने का प्रयास करेंगे”.
यह भी पढ़ें: अब आ गई Flying Car! इलेक्ट्रिक बैटरी से चलेगी, ट्रैफिक जाम का भी डर नहीं
कितनी बढ़ सकती है Hyundai की कीमतें
Hyundai India अपनी कारों की कीमतों को नए साल से बढ़ाने जा रही है. कंपनी ने साफ कर दिया है कि जनवरी 2024 से कीमतों में इजाफा होगा. हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कीमतों में कितने रुपये का या कितने फीसदी का इजाफ़ा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Maruti Car लेना है तो यही मौका, बच रहा आपका इतना पैसा
नवंबर में बेची 65 हजार से जयादा इकाई
Hyundai की गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी पसंद की जाती है. कंपनी लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कारें बनाती है. तब ही तो ह्युंडई भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. कंपनी का बीते माह का कारोबार भी काफी शानदार रहा है. ह्युंडई ने नवंबर 2023 में 65 हजार से भी ज्यादा यूनिट्स बेची है. कंपनी की कुल 65,801 यूनिट बिकी है.