Google Play Store: Google Play Store ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 2500 एप्स हटा दिए है. इनमें कई चर्चित एप्स शामिल है. गूगल की इस अचानक हुई डिजिटल स्ट्राइक से लोग हैरान रह गए हैं. गूगल ने प्ले स्टोर से इतने सारे एप्स हटाकर लोगों को भी इन्हें हटाने के लिए मजबूर कर दिया है.
Google Play Store से फ्रॉड लोन ऐप्स हटाए
Google Play Store से ऐसे एप्स हटाए गए है जो लोन से संबंधित थे. कंपनी ने फ्रॉड लोन ऐप्स हटाकर लोगों को बड़ी राहत दी है. हालांकि गूगल की ओर से यह कड़ा कदम अभी नहीं उठाया गया है. यह कारनामा गूगल प्ले स्टोर ने अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच किया है. इस संबंध में जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी है.
यह भी पढ़ें: अब किसी को नहीं दिखेंगे आपके फोन के Apps, Google ला रहा तगड़ा फीचर
अवैध रुप से वसूला जाता है पैसा
गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए ये सभी एप्स लोगों से अवैध रुप से पैसे वसूल रहे थे. इन एप्स पर अब गूगल ने डिजिटल स्ट्राइक कर दी है. ये फ्रॉड लोन एप्स लोगों को भ्रमित करने का काम करते है. ये एप्स लोगों को कम ब्याज पर लोन देने का वादा करते हैं. इनके चक्कर में कई लोग आ जाते है और उन्हें ठग लिया जाता है.
FSDC की मीटिंग में भी हुआ था विचार
साइबर सिक्योरिटी को लेकर काम करने वाले संगठन FSDC की मीटिंग में भी इस मामले पर विचार विमर्श किया गया था. सरकार और गूगल के बीच इस डिजिटल स्ट्राइक से संबंधित सहयोग के लिए FSDC की मीटिंग में चर्चा हुई थी.
यह भी पढ़ें: Add देखकर न करें इन Apps को Download, होगा नुकसान
सीतारमण ने कही यह बात
वहीं इस मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि, ”RBI ने सरकार के साथ ऐप्स की लिस्ट जारी की थी. यही लिस्ट सरकार ने गूगल के साथ शेयर की थी. पाया गया कि इन 2,500 फ्रॉड लोन ऐप्स का वितरण ऐप स्टोर की मदद से किया जा रहा था. यही वजह है कि गूगल ने इन ऐप्स को हटाने का फैसला किया”.