Google यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है.
अब Google एक प्राइवेट स्पेस फ़ीचर लाने की तैयारी में है.
इससे यह फ़ायदा होगा कि आप अपने फोन के एप्स किसी से भी छिपा सकेंगे.
यह फीचर एंड्राइड यूजर्स के लिए बेहद काम आने वाला है.
बता दें कि फिलहाल इस फीचर की सुविधा सैमसंग के फोन में मिलती है.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल का यह नया फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड पर है.
कंपनी इस फीचर को Android 14 QPR2 के अपडेट के साथ लॉन्च कर सकती है.
इसकी मदद से यूजर्स फोन में किसी भी एप को पिन या बायोमैट्रिक से लॉक कर पाएंगे.
यदि आपको डर रहता है कि आपके एप्स कोई देख न लें तो यह फीचर काफी काम आने वाला है.
यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि Google कब तक इस फीचर को रिलीज कर सकती है.