गूगल ने लंबे समय तक टेस्टिंग के बाद अपने AI सिस्टम Google Gemini लॉन्च कर दिया है। इसे ChatGPT से बेहतर और ज्यादा कारगर माना जा रहा है। माना जा रहा है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल कई जगहों पर इंसानी दिमाग से ज्यादा बेहतर सिद्ध हो सकता है।
Gemini 1.0 के लिए ये लिखा सुंदर पिचाई ने
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने x.com पर एक पोस्ट करते हुए इस संबंध में जानकारी भी दी है। उन्होंने लिखा, “Gemini 1.0 हमारा अब तक का सबसे सक्षम AI मॉडल है। यह तीन वेरिएंट Ultra, Pro और Nano में उपलब्ध होगा”
यह भी पढ़ें: YouTube पर भी आया ChatGPT जैसा AI Tool, वीडियो देखना होगा और भी मजेदार
Introducing Gemini 1.0, our most capable and general AI model yet. Built natively to be multimodal, it’s the first step in our Gemini-era of models. Gemini is optimized in three sizes – Ultra, Pro, and Nano
Gemini Ultra’s performance exceeds current state-of-the-art results on… pic.twitter.com/pzIw6iCPPN
— Sundar Pichai (@sundarpichai) December 6, 2023
उन्होंने इस संबंध में एक ब्लॉग पोस्ट भी लिख कर विस्तार से जानकारी दी है। ब्लॉग पोस्ट में इस प्रोजेक्ट के बारे में काफी कुछ बताया गया है। Gemini AI Tool को लेकर YouTube पर भी एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो यहां दिया जा रहा है।
आठ वर्षों से काम कर रहा था गूगल Gemini पर
पिचाई ने बताया कि कंपनी अपने इस नए AI Tool पर पिछले 8 वर्षों से काम कर रहा था। अब लंबे समय की टेस्टिंग के बाद इसे रिलीज किया जा रहा है। यह तीन मोड्स अल्ट्रा, प्रो और नैनो में उपलब्ध होगा। इस टूल को कंप्यूटर्स और फोन्स में भी रन किया जा सकेगा। Pro मोड सबसे एडवांस मोड होगा जबकि Nano सबसे लाइट वर्जन होगा।
यह भी पढ़ें: Google Maps में आए नए फीचर्स, ट्रैफिक चालान से बचाएंगे
इंसानों से ज्यादा स्मार्ट, देगा ChatGPT को टक्कर
माना जा रहा है कि Google Gemini मार्केट में पहले से उपलब्ध ChatGPT को सीधी टक्कर देगा। अभी तक की टेस्टिंग में इसे MMLU (मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग) में भी कई एक्सपर्ट्स को पीछे छोड़ दिया है।