आपके नाम पर दूसरे ने ले ली Sim, घर बैठे ऐसे करें चेक

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Sim Scam: आज के समय में टेक्नोलॉजी जितनी हमारी मदद करती है, हमे फायदा पहुंचाती है उसके उतने ही नुकसान भी होते है. टेक्नोलॉजी से कोई भी अछूता नहीं है. हालांकि कई बार हमारे नाम और कागजातों का कई लोग गलत इस्तेमाल कर लेते हैं और हमें इसकी भनक तक नहीं लगती है. कई लोग सिम कार्ड से बड़ा खेल कर जाते हैं.

यह भी पढ़ें: नाम आपका Loan दूसरे ने ले लिया, घर बैठे ऐसे लगाए इस धोखाधड़ी का पता

कई लोगों के नाम पर कितने ही सिम कार्ड चलते रहते हैं लेकिन वे इस बात से बेखबर रहते हैं. लेकिन घर बैठे-बैठे ही इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आपके नाम पर कितने Sim Card चल रहे हैं. आइए जानते है इसका सबसे आसान तरीका.

  • आपके नाम पर सिम द्वारा हो रही धांधली का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें. इसके बाद वहां दिख रहे कैप्चा कोड को डालना होगा.
  • कैप्चा कोड डालते ही आपके फोन पर OTP आएगा.
  • ओटीपी को दर्ज करें. फिर आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आपकी आईडी से जितने भी नंबर लिंक होंगे उन सबकी जानकारी आपके सामने होगी.
यह भी पढ़ें: क्यों 3, 4 या 5 से शुरु नहीं होते Mobile Number, ये है बड़ा कारण

एक ID पर कितने Sim लें सकते हैं

यह जानकारी बहुत कम लोगों को है कि हमारे देश में एक आईडी पर कितने सिम लिए जा सकते हैं. बता दें कि एक आईडी पर 9 सिम खरीदे जा सकते हैं. यह अधिकतम संख्या है. वहीं असम, जम्मू कश्मीर और कुछ उत्तर पूर्वी राज्यों में एक आईडी पर अधिकतम 6 सिम ही खरीदे जा सकते हैं.

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool