अब जल्द ही मार्केट में e-Air Taxi आने वाली है। इससे पहले टैक्सी एग्रीगेटर आ चुके हैं जो मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की फैसिलिटी देते हैं। देश के कई शहरों में कारों के साथ ही बाइक टैक्सी भी उपलब्ध हैं। लेकिन, जल्द ही आने वाले समय में ई—एयर टैक्सी आने वाली है। भारत में 2026 तक पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी होने वाली है।
खरीदे जाएंगे 200 e-Air Taxi
खबर है कि देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज कंपनी ने अमेरिका की ‘आर्चर एविएशन’ के साथ एमओयू किया है। ‘आर्चर एविएशन’ कंपनी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग एयरक्राफ्ट बनाती है। इन दोनों ही कंपनियों के बीच हुए समझौते से ऑर्चर के 200 विमान खरीदे जाएंगे।
यह भी पढ़े: नई गाड़ी लेना है तो इन 3 Renault Cars को देखें, Rs 77000 का होगा फायदा
e-Air Taxi में 4 लोग बैठ सकते हैं
इस कंपनी की एक ई एयर टैक्सी में 4 लोग बैठ सकते हैं। इसका मतलब यह 4-सीटर एयर टैक्सी है। इन टैक्सीज के लिए रनवे की जरूरत नहीं होगी। ये टैक्सी हेलीकॉप्टर की तरह वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग कर सकेंगी। आर्चर का कहना है कि ये टैक्सी विमान 240 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 160 किलोमीटर तक उड़ सकते हैं।
27 किमी की दूरी सिर्फ 7 मिनट में तय
इस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी से दिल्ली से गुड़गांव तक की 27 किमी की दूरी सिर्फ 7 मिनट में तय कर सकेंगे। वर्तमान में कार टैक्सी से इस दूरी को तय करने में लगभग 1.30 तक का समय लगता है। आपको बता दें कि दिल्ली में बाइक टैक्सी पर फिलहाल रोक है।