इसलिए 3 पंखुडी वाले पंखों से ज्यादा अच्छे होते हैं 5 पंखुडी वाले फैन्स

Digital Desk
3 Min Read

Find Us on Socials

कई जगहों पर आपने तीन पंखुड़ी (Blades) वाले पंखों की जगह 4 या 5 पंखुड़ी वाले Ceiling Fans देखे होंगे। क्या आप जानते हैं कि 4 और 5 पंखुड़ी वाले पंखे कब और क्यों काम लिए जाते हैं और लाइट के बिल पर इनका क्या असर होता है।

क्यों होते हैं पंखे में ब्लेड्स

सबसे पहले यह समझना होगा कि किसी भी पंखे में ब्लेड्स का काम हवा को चारों ओर फैलाना होता है। हवा का सर्कुलेशन किस दिशा में, किस तरह से और कितना करना है, इसी आधार पर उसे डिजाईन किया जाता है। साथ ही उस पंखे को कहां पर यूज लेना है, यह भी देखा जाता है।

य़ह भी पढ़ें: रोबोट ने कर दिए इंसान के दो टुकड़े! बेरहम बन गई AI Technology

3, 4 या 5 ब्लेड्स वाले Ceiling Fans में क्या अंतर है

फिजिक्स के नियमानुसार पंखे में जितनी कम ब्लेड्स होंगी, वह उतना ही तेज घूमेगा, उतनी ही ज्यादा हवा देगा। इसी वजह से गर्म इलाकों में जहां लोग किसी भी कारण से कूलर या एसी यूज नहीं कर सकते, 3 ब्लेड वाले पंखे लगाते हैं। ऐसा पंखा उन्हें तेज और अधिक हवा देता है।

पंखे की ब्लेड बढ़ाने पर उस पंखे से आने वाली हवा धीमे हो जाती है। यदि पंखे में 4 या 5 ब्लेड्स होंगी तो ऐसे Ceiling Fans हवा कम देंगे हालांकि इससे हवा का सर्कुलेशन ज्यादा स्पेस में होता है। ऐसे पंखों का यूज आमतौर पर उन जगहों पर किया जाता है जहां AC होते हैं। ये पंखे धीमी स्पीड पर चलते हुए एसी की हवा को पूरे रूम में फैला देते हैं जो 3 ब्लेड वाले पंखे में संभव नहीं है।

य़ह भी पढ़ें: सर्दी को छूमंतर कर देते हैं ये कूल गैजेट

नहीं होती है आवाज

3 ब्लेड वाला Ceiling Fans ज्यादा आवाज करता है। अगर इन्हें फुल स्पीड पर चलाया जाए तो इनकी आवाज साफ सुनाई देती है। जैसे-जैसे पंखे में ब्लेड्स या पंखुड़ियां बढ़ती जाती हैं, उसकी आवाज कम होती जाती है। 5 ब्लेड वाला पंखा सबसे कम आवाज करता है।

लाईट के बिल पर भी होता है असर

पंखा वास्तव में एक इलेक्ट्रिक मोटर है जो लाईट से चलती है। इस मोटर में ब्लेड्स जोड़ दिए जाते हैं। जब मोटर घूमती है तो उसके साथ अटैच ब्लेड्स भी घूमते हैं और एक दिशा में हवा का फ्लो देने लगते हैं। अब इस मोटर को जरूरत के हिसाब से अलग-अलग डिजाईन्स में बनाया जा सकता है।

अगर मोटर में ब्लेड ज्यादा होंगी जो उन्हें घुमाने के लिए Ceiling Fans की मोटर का ज्यादा पावरफुल होना जरूरी है। ऐसा होने पर लाईट की खपत भी ज्यादा होगी और बिल भी ज्यादा आएगा।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool