भारतीय मार्केट में अब ChatGPT वाली Crossbeats Nexus Smartwatch आ चुकी है। यह स्मार्टवॉच इतनी सारी खूबियों वाली है कि मार्केट में धूम मचा देगी। यह वॉच अब वॉच सेल के लिए उपलब्ध है। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस स्मार्टवॉच में ChatGPT इंटीग्रेशन की खूबी दी गई है। इसी वजह से यह भारत में उपलब्ध अन्य स्मार्टवॉचेज से अलग है। तो आइए जानते हैं क्रॉसबीट्स नेक्सस स्मार्टवॉच के बारे में खास बातें..
Crossbeats Nexus Price
यह एक नई स्मार्टवॉच है स्टाइल और कार्यक्षमता को कनेक्ट करती है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 5,999 रूपये है। इसको 2 स्टाइलिश कलर सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। क्रॉसबीट्स नेक्सस को प्री-ऑर्डर करने पर कई सारे विशेष लाभ मिलते हैं। इस पर आपको 6 महीने की अतिरिक्ति विस्तारित वारंटी भी दी जा रही है। यह स्मार्टवॉच प्री-ऑर्डर करने पर चयनित ट्रू वायरलेस स्टीरियो प्रोडक्ट पर 25% की छूट भी मिल रही है। इसके अलावा खरीदारी के दिन ग्राहकों को नेक्सस घड़ी पर अतिरिक्त 5% छूट भी मिलेगी।
Crossbeats Nexus specs
क्रॉसबीट्स नेक्सस में 2.1 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस वॉच में 500 से अधिक फेसिस दिए गए है जिससे यूजर को कई प्रकार के विकल्प मिलते हैं। इस घड़ी में ईबुक रीडर, जीपीएस डायनेमिक रूट ट्रैकिंग, और डायनेमिक आइलैंड जैसी सुविधाएं भी हैं। ये खूबियां यूजर्स को एक नया अनुभव देती है।
Crossbeats Nexus Tech features
क्रोसबीट्स घड़ी में अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कंपास जैसी अतिरिक्त क्षमताएं शामिल हैं। ये यूजर को उंच्चाई, प्रेशर, और दिशा की सुविधा देती है। इन फीचर्स से यूजर्स को नेविगेशन के लिए और भी सुविधाएं मिलती हैं। यह ब्लूटूथ कॉलिंग के जरिए बात करने की अनुमति देती है।
यह भी पढ़े: Insect Food Scanner की मदद से खाने में कीड़े की होगी तुरंत पहचान
Crossbeats Nexus health features
यह घड़ी हृदय गति, SpO2 स्तर, और नींद का पैटर्न ट्रैक करती है। इसके साथ यह ब्लड प्रेशर भी बताती है। यह ब्लूटूथ 5.3 के साथ कनेक्ट होती है। यह स्मार्टवॉच iOS 10 और उसके बाद के वर्जन्स के साथ ही एंड्रॉइड 5.1 और उसके बाद के वर्जन्स के साथ काम करती है। इस बैटरी 7 दिनों तक का बैकअप देती है।