सिंगल चार्ज में 408KM चलेगी ये Chery कार, कीमत सिर्फ 8.93 लाख रूपये

Digital Desk
2 Min Read
Chery New Energy New Little Ant cars launched

Find Us on Socials

चेरी न्यू एनर्जी कंपनी ने नई कार न्यू लिटिल एंट उतारी है। इसकी कीमत 77,900 युआन लगभग 8.93 से शुरू है। इस कार के टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 82,900 युआन (लगभग 9.49 लाख भारतीय रुपये) है। आपको बता दें कि चेरी न्यू एनर्जी चीन की सरकारी चेरी ऑटोमोबाइल कंपनी लिमिटेड का ही भाग है।

7 कलर में मिलेगी

Chery New Little Ant क्लासिक लिटिल एंट का अपडेटेड वर्जन है। इन दोनों व्हीकल्स को साथ ही बेचा जाएगा। न्यू लिटिल एंट में रिफाइंड एक्सटीरियर्स और ज्यादा आकर्षक प्रोफाइल है। इसको कुल 7 कलर शेड्स में उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें डार्क ग्रीन, लाइट ग्रीन, पर्पल, पीच, एगेव ब्लू, व्हाइट और ग्रे शामिल हैं।

Chery New Little Ant के फीचर्स

इस नई चेरी कार में रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड, बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अधिक आधुनिक स्टीयरिंग व्हील, स्लिमर एयर वेंट्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, लेदर सीट अपहोल्स्ट्री, हीटेड सीट्स और स्टीयरिंग व्हील, एलईडी लाइट्स के साथ बड़ा मेकअप मिरर और PM2.5 एयर फिल्टर आदि फीचर्स हैं।

ये फीचर्स भी है खास

इसके अलावा नई चेरी कार में वॉयस कंट्रोल, रिमोट फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, पैडेस्ट्रियन वार्निंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं। यह कार 3242 मिमी लंबी, 1670 मिमी चौड़ी और 1550 मिमी ऊंची है। इस कार कार व्हीलबेस 2150 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 120 मिमी है। इसका टर्निंग रेडियस 4.55 मीटर है।

यह भी पढ़े: MG Cars लेने का सबसे बढ़िया मौका, मिल रही 2.10 लाख की छूट

मल्टीपल बैटरी ऑप्शन

यह कार मल्टीपल बैटरी ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 25.05 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है जो 251 किमी की रेंज देती है। इसके दूसरे वेरियंट में 28.86 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी और 29.23 kWh LFP बैटरी पैक 301 किमी की रेंज देती है। इसकी 40.3 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी पैक 408 किमी रेंज देती है। ये सभी मॉडल्स रेंज नंबर CLTC टेस्ट साइकिल पर आधारित है।

Find Us on Socials

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool