Cheapest Car in India: देश में तेजी से बढ़ रहे मध्यम वर्ग को देखते हुए दुनिया भर की कार कंपनियां सस्ती कारों को लॉन्च करने में जुटी हुई हैं। पिछले कुछ वर्षों में 5 लाख से भी कम कीमत वाली बहुत सारी कारें मार्केट में आ चुकी हैं। आप भी जानिए देश की सबसे सस्ती लेकिन बेहतर कारों के बारे में
देश की सबसे सस्ती कारें (Cheapest Car in India)
Maruti Alto
मारुति सुजुकी की यह कार 796 सीसी इंजन के साथ आती है तथा पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन में मिलती है। इस कार का माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 3.25 लाख रुपए से स्टार्ट होकर 3.80 लाख रुपए तक है।
यह भी पढ़ें: इस साल इन 4 Cheapest Smartphone ने उड़ाया गर्दा, कीमत 15 हजार से कम
Maruti Alto K10
यह देश की सबसे सस्ती (Cheapest Car in India) और भरोसेमंद गाड़ी मानी जाती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत मात्र 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है जो टॉप वेरिएंट के लिए 4.25 लाख रुपए तक हो सकती है। 800सीसी इंजन क्षमता वाली यह कार 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है और देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में पहले नंबर पर है।
Maruti S-Presso
अपने फीचर्स की वजह से मारुति एस-प्रेसो को मिनी एसयूवी भी कहा जाता है। लगभग 1000 सीसी इंजन वाली यह कार 20 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देती है। इसमें कई अपग्रेडेड फीचर्स (Cheapest Car in India) भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.26 लाख रुपए से स्टार्ट होती है।
यह भी पढ़ें: सालों साल चलेगी Car Battery, इन छोटी-छोटी चीजों का रखें ध्यान
Renault KWID
रेनॉल्ड की क्विड कार एक पेट्रोल गाड़ी है। इसमें 999 सीसी कैपेसिटी वाली इंजन दिया गया है। अपने स्पेसियस डिजाईन की वजह से यह काफी डिमांड में भी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.69 लाख रुपए से स्टार्ट होती है औऱ टॉप वेरिएंट के लिए 5 लाख रुपए तक जाती है।