घर बैठे ऐसे निकालें 6 माह की Call History, न कोई लफड़ा न झंझट

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Call History: फोन का इस्तेमाल हर कोई करने लगा है. लगभग हर घर में एक फोन तो होता ही होता है. जाहिर सी बात है फोन होगा तो उसमें सिम कार्ड भी लगा होगा। इससे हम आसानी से घर-परिवार, दोस्तों रिश्तेदारों से बातचीत कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें: आपके नाम पर दूसरे ने ले ली Sim, घर बैठे ऐसे करें चेक

कई बार अलग-अलग कारणों से  किसी को भी Call History निकालने की भी जरूरत पड़ सकती है। कई लोग आसानी से फोन कॉल हिस्ट्री निकाल लेते है तो कईयों को समस्या का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे घर बैठे आप बीते 6 माह तक की Call History निकाल सकते हैं। तो चलिए जानते है बेहद ख़ास तरीके के बारे में

यह भी पढ़ें: नाम आपका Loan दूसरे ने ले लिया, घर बैठे ऐसे लगाए इस धोखाधड़ी का पता

इस तरह लगाए 6 माह की Call History का पता

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में ‘कॉलिंग एप’ में जाए।
  • इसके बाद ‘हिस्ट्री’ टैब पर जाए।
  • यहां ‘मिस्ड’ कॉल्स, इनकमिंग और आउटगोइंग में से किसी एक का चयन करें।
  • अगली कड़ी में ‘कैलेंडर’ आइकन चुनें।
  • फिर सेलेक्ट डेट रेंज’ पर टाइप करना होगा।
  • अंत में ‘सेलेक्ट’ पर टाइप कर दें।
  • अब आपके सामने आपके फोन की 6 माह की कॉल हिस्ट्री होगी।

एक तरीका यह भी है

आप इसकी मदद से कॉल हिस्ट्री नहीं निकाल पाते है तो आपके लिए हम एक अन्य तरीका भी लाए है। आप मोबाइल ऑपरेटर से भी कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते है कैसे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर फिर आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और बैंक खता संख्या दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको बीते 6 माह की कॉल हिस्ट्री प्रदान कर दी जाएगी।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool