AI Tool का कारनामा, X पर वायरल हुआ इस लड़की का बैले डांस

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

AI Tool: इन दिनों जीवन के हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का यूज बढ़ता ही जा रहा है। चाहे आपको छोटे बच्चों के लिए कोई निबंध लिखना हो, बड़ा रिसर्च आर्टिकल लिखना हो या मेड़िकल टेस्ट करने हो। हर जगह एआई मदद करने के लिए तैयार है। अब एआई का एक ऐसा नमूना सामने आया है जो दिमाग को हिला देगा।

24 घंटों में ही देख लिया 17 लाख व्यूअर्स ने

दरअसल इन दिनों X.com पर एक यूजर AlphaFo द्वारा शेयर किया गया वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 24 घंटे से भी कम समय में 17 लाख से अधिक व्यूअर्स ने देख लिया है। वीडियो में एक लड़की डांस कर रही है। आप भी इस वीडियो को यहां देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इन तीन AI Free Tool से बनाएं सुंदर फोटोज, कर सकते हो कमाई

https://twitter.com/Alphafox78/status/1751131677814845536

क्यों खास है यह वीडियो (AI Tool for Video)

वास्तव में यह कोई असली लड़की नहीं है बल्कि एआई टूल का यूज करके कम्प्यूटर पर जनरेट की गई एक इमेज है। इसी इमेज को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल्स (AI Tool) के जरिए डांस करवाया गया है। इसके सभी एक्शन, फेस एक्सप्रेशन्स और दूसरी चीजें इतनी वास्तविक लगती हैं कि एहसास ही नहीं होता कि यह सिर्फ एक इमेज है।

यह भी पढ़ें: दुनिया की पहली Robot CEO Mika से मिलिए, शराब कंपनी ने खेला बड़ा दांव

जब तक कोई इस वीडियो को बहुत ज्यादा ध्यान से नहीं देखता, तब तक महसूस ही नहीं होता कि यह नकली वीडियो है। यही इस वीडियो की सबसे खास बात है। इस वीडियो को आने के बाद यूजर्स के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर तो इसे आने वाले समय की कड़वी हकीकत बताते हुए इससे बचने की सलाह भी दे रहे हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool