X New Update: अरबपति बिज़नेसमेन एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने AI Chatbot Grok को लॉन्च कर दिया है। यही नहीं मस्क ने साफ़ कर दिया है कि आज शनिवार यानी 4 नवंबर 2023 से ही दुनियाभर के यूजर्स Grok का इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल यह एक्सेस सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए है।
एक्स (X) पर की गई Elon Musk की पोस्ट के मुताबिक AI Chatbot Grok फिलहाल बीटा टेस्टिंग मोड़ में है। हालांकि, अभी से इसे प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। भविष्य में जल्द ही इसे सभी यूजर्स के प्लान के हिसाब से उपलब्ध करवा दिए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: CarynAI Virtual Dating: डेटिंग भी कमाई भी, 23 साल की लड़की ने AI से कमा लिए करोड़ों रुपये
16 डॉलर प्रति महीना है प्रीमियम प्लान की कीमत
कुछ समय पहले ही एक्स (X) ने प्रीमियम प्लस प्लान लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 16 डॉलर प्रति महीना रखी थी। इस प्लान के तहत यूजर्स को X के मंच पर Ad Free Experience मिलेगा।
क्या है एक्स का AI Chatbot Grok ?
एक्स (X) द्वारा पेश किया गया AI Chatbot Grok हूबहू Google Bard और ChatGPT की तरह है। एक्स (X) की तरफ से यह पहला AI Tool है। AI Chatbot Grok एक्स (X) पर शेयर की जाने वाली जानकारियों को Real Time में एक्सेस कर सकता है और यूजर्स के सवालों के जवाब भी देने में सक्षम है।
एलन मस्क (Elon Musk) कहते है कि AI Chatbot Grok में खुद की समझ है। यह आपके सवालों के सही और सटीक जवाब दे सकता है। हालांकि, यह कुछ सवालों के जवाब नहीं देगा। जैसे कि ‘ड्रग्स बनाने का तरीका क्या है?’, कुछ इस तरह के सवाल आप पूछेंगे तो यह जवाब देने से मना कर देगा।