500 रुपये में खरीद सकते हैं ये 5G वाला दमदार फोन, ऑफर सीमित समय के लिए

Digital Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

5G Smartphones Offer 2024: अगर आप भी सस्ते मोबाइल फोन खरीदने का इंतजार कर रहे है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है। अमेजन से अब आप सिर्फ 500 रुपये में 5जी का सबसे दमदार स्मार्टफोन खरीद सकते है। लेकिन स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार से कम होनी चाहिए। अमेजन स्मार्टफोन सेल में Samsung, Poco और Redmi जैसे फोन शामिल हैं, तो आप जल्दी से अमेजन पर जाकर अपनी पसंद का स्मार्टफोन बुक कर सकते हैं।

Poco M6 5G

पोको ने बहुत कम समय में भारतीय बाजार में अपनी शानदार पकड़ बनाई है। कम समय में यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है और Poco M6 5G शानदार फीचर्स के साथ मिल रहा है। इसमें 6.74 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाले के डिस्प्ले के साथ 50MP AI डुअल रियर कैमरा है। 5000mAh की बैटरी भी है। आप इसको 500 रुपये की मासिक किस्त पर घर ले जा सकते हैं.

पोको का सस्ता स्मार्टफोन, मात्र 10 हजार में 108MP कैमरा मिलेगा

Galaxy M14 5G

सैमसंग मोबाइल बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है इसके पीछे की वजह सैमसंग के द्वारा कम दाम करना बताया गया है। Galaxy M14 5G में Snapdragon 2 Gen प्रोसेसर के और 6000mAh की बैटरी भी मिल रही है। इसके अलावा 6GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ इसको 500 रुपये की मासिक किस्त पर घर ले जा सकते हैं।

Redmi 13C 5G

रेडमी के स्मार्टफोन अच्छे फीचर्स के लिए मशहूर हैं और इसी सूची में उनका Redmi 13C 5G भी बहुत ज्यादा डिमांड में है। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ 5G SoC है और इसके अलावा इसमें 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5000mAh की बैटरी है। Redmi के इस स्मार्टफोन को आप अमेजन से 509 रुपये की मासिक किस्त पर घर लेजा सकते हैं।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool