MAB Kaise Maintain Kare: सेविंग अकाउंट या बचत खाता धारकों के पास आजकल बैंक से एक मैसेज आता है कि अपना MAB यानी मिनिमम अकाउंट बैलेंस का ख्याल रखें। हर बैंक का अपना नियम होता है कि बचत खाते में इतनी राशि तो खाते में होनी ही चाहिए। कई बार बैंक अपने कस्टमर से बचत खाते में मिनिमम बैलेंस राशि MAB बनाए रखने की अपील भी करता है। अगर आप अपने अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस बनाए रखने में नाकाम रहते हैं, तो बैंक आपसे नॉन-मेंटेनेंस चार्ज वसूल सकता है। MAB Kaise Maintain Kare इस बार में हम आपको कुछ उपाय बताने वाले हैं। जिनकी मदद से आपके खाते से कोई पैसा नहीं कटेगा।
यह भी पढ़ें: 2024 Work From Home, खूब पैसा देंगे ये 5 बेहतरीन काम
MAB Kaise Maintain Kare
अकाउंट का सही चयन करें
आपके पास ऐसा बैंक अकाउंट होना चाहिए जिसमें आप बिना किसी टेंशन के मिनिमम बैलेंस राशि बनाए रखने में सफल हो सकें। अलग-अलग बैंक मेट्रो,शहरी क्षेत्रों, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आधार पर अपने कस्टमर के लिए MAB राशि तय करते हैं जिसे कस्टमर्स को मेंटेन करना पड़ता है। मिनिमम अकाउंट बैलेंस मेंटेन नहीं होने पर निर्धारित चार्ज ग्राहक के खाते से ही बैंक काट लेता है।
स्वीप-इन सुविधा का चुनाव करें
बैंक कुछ खास बचत खातो पर फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के साथ स्वीप-इन और स्वीप-आउट सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। एचडीएफसी बैंक के अनुसार इस सुविधा के साथ MAB को मेनटेंन करने में FD आपकी मददगार साबित हो सकती है। यानी न्यूनतम खाता राशि में हुई कमी को पूरा करने के लिए आपकी एफडी ऑटो मोड में काम कर देगी।
यह भी पढ़ें: इसलिए कैंसिल हो जाते हैं PF Fund Claims, आजमाएं ये टिप्स
फंड ट्रांसफर का ध्यान रखें
आप अपने बचत खाते में फिक्स फंड ट्रांफर के लिए स्थायी निर्देश निर्धारित कर सकते हैं। मिसाल के तौर पर अगर आपके पास किसी दूसरे बैंक में सैलरी अकाउंट है, तो आप अपनी पसंदीदा तारीख के लिए एक निश्चित विशिष्ट राशि का ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर सेट कर सकते हैं और पर्याप्त बचत खाता बैलेंस MAB सुनिश्चित कर सकते हैं।
अपने वित्तीय संतुलन का ध्यान रखें
नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म आपको जब भी और जहां चाहें अपने खाते की बैलेंस राशि को ट्रैक करने की सुविधा तो दे देते हैं, लेकिन कई बार ध्यान नहीं देने से खाते में राशि बहुत कम हो जाती है। इस तरह, आप यह सुनिश्चित करने के लिए प्रावधान कर सकते हैं कि जब आपके खाते की बैलेंस राशि कम हो तो आपके पास अलर्ट आ जाए। इसके लिए रोजाना खाते का स्टेटमेंट डाउनलोड करके बैलेंस चैक करते रहें।