BYD Dolphin Launch Date: चीनी ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने इलेक्ट्रिक कारों के मामले में Elon Musk की Tesla को भी पीछे छोड़ दिया है। टेस्ला तथा दूसरी कंपनियों के मुकाबले BYD की कारें काफी सस्ती हैं और उनकी रेंज भी बहुत ज्यादा होने के कारण वे ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। अब इस कंपनी ने भारत में अपनी कारें बेचने के लिए बीवाईडी ने Dolphin और Seagull नाम ट्रेडमार्क कराया है।
क्या खास है BYD Dolphin में
यह एक शानदार कार है जो किसी भी लग्जरी कार को मात दे सकतीहै। कार की लंबाई 4.29 मीटर, चौड़ाई 1.77 मीटर तथा ऊंचाई 1.57 मीटर है। कार में कुल 345 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसे सीटों को एडजस्ट करके 1,310 लीटर तक बढ़ा सकते हैं। डैशबोर्ड पर 12.8 इंड की रोटेड इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है जिसके जरिए कार को कंट्रोल भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: जल्द आएगा Electric Honda Activa Scooter, ये होंगे फीचर्स
यदि बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो BYD Dolphin में 44.9 kWh तथा 60.48 kWh बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं। नई इलेक्ट्रिक कार की रेंज 427 किलोमीटर बताई गई है। यानि एक बार फुल चार्ज होने पर कार आराम से 427 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी। यह कार सिर्फ 6 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेगी।
BYD Dolphin कार में मिलेंगे ये फीचर्स भी
इस कार में कई दूसरे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पावर्ड और वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें और 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जा रहा है। कार का इंटीरियर और एक्सटीरियर भी एक शानदार लुक देते हैं। इंटीरियर इस तरह से डिजाईन किया गया है कि पैसेंजर पूरी तरह कम्फर्ट फील करें।
यह भी पढ़ें: नया Hero Surge S32, एक ऐसा स्कूटर जिसे जब चाहे ऑटो बना लो
क्या होगी कार की कीमत
फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि भारत में BYD Dolphin की एक्स-शोरूम कीमत 20 से 28 लाख रुपए के बीच हो सकती है। कार को बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कार से संबंधित बाकी जानकारी भी इसकी लॉन्चिंग के समय ही जारी की जा सकती है।
भारत में अभी दो मॉडल बेच रही है कंपनी
BYD भारत में पहले से दो मॉडल E6 और Atto 3 को बेच रही है। साथ ही अब कुछ नए मॉडल्स भी कंपनी देश में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। अब कंपनी का नया मॉडल डॉल्फिन आ रहा है जिसकी सीधी टक्कर MG ZS EV, सिट्रोन, हुंडई क्रेटा और टाटा कर्व जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।