Krutrim AI : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (रोबोटिक्स) का दौर चालू हैं। पिछले कुछ सालों से इस तकनीक पर लगभग सभी कंपनियों ने खुद को ट्रांसफर करना शुरू कर दिया हैं। इस बीच अब Ola Cabs और Ola Electric के फाउंडर Bhavish Aggarwal की AI Startup Company Krutrim भी ग्राहकों को अपने पहले एआई प्रोडक्ट को ग्राहकों के लिए लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद भाविश ने सोशल मीडिया X पर दी हैं।
भाविश अग्रवाल ने X पर लिखा है-
“कृत्रिम कंपनी का पहला प्रोडक्ट एआई चैटबॉट होगा।’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ-साथ कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं।
लॉन्चिंग से पहले Krutrim App की टेस्टिंग की जा रही है। अगले हफ्ते इस ऐप को जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल लॉन्चिंग की तय तारीख को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई हैं। इस App के लॉन्च के बाद एआई मॉडल्स को इंप्रूव कर बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास कम्पनी करेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के एआई प्रोडक्ट्स 22 भारतीय भाषाओं को समझने में सक्षम होंगे। साथ ही आठ भाषाओं में कंटेंट लिख सकेंगे। यह नया चैटबॉट केवल बेसिक सवालों के जवाब और सुझाव देने में सक्षम होगा। कंपनी ने फिलहाल Krutrim बेस और Krutrim Pro को तैयार किया है। इसके प्रो वर्जन को लेकर कंपनी का कहना है कि ‘यह एक मल्टीमॉडल फाउंडेशनल मॉडल है। इसके जनरेटिव AI ऐप वॉयस-ऐनेबल्ड फीचर्स से लैस होंगे।’
यह भी पढ़े: वेलेंटाइन डे पर बनाएं AI Girlfriend, हर चाहत करेगी पूरी, पैसा भी आएगा
Testing the @Krutrim app before release! Releasing next week. Looking good though we will keep improving the models post launch too. pic.twitter.com/SEbPTLrLit
— Bhavish Aggarwal (@bhash) February 3, 2024
तस्वीर में लिखी ये बड़ी बात
Bhavish Aggarwal ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट तो शेयर किया। इसे अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको सबसे नीचे छोटे अक्षरों में लिखा दिखाई देगा कि Krutrim कभी-कभी गलत भी हो सकता है इसलिए जानकारी को वेरिफाई करें।