New Maruti Swift: मारुति सुजुकी ने अपनी एक नई गाड़ी पेश कर दी है. अब मारुति की नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट बाजार में आ चुकी है. इसे वहां XG, हाइब्रिड MX और हाइब्रिड MZ वेरिएंट में उतारा गया है. हालांकि यह गाड़ी भारत नहीं बल्कि जापान में लॉन्च हुई है. भारत में यह कब आएगी इसे लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.
New Maruti Swift के फीचर्स
New Maruti Swift का लुक आपका दिल जीत लेगा. नई कार में पुराने मॉडल की तुलना में कुछ बदलाव है. इसमें स्लीकर हेडलैंप, फॉक्स एयर वेंट, फ्रंट में नई ग्रिल, ट्वीक्ड बम्पर, ब्लैक-आउट पिलर जैसे फीचर्स मौजूद है. इस नई गाड़ी में रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 7 लाख से कम में 7 Seater Car लेनी है तो इन 2 को जरूर देखें
कनेक्टिविटी फीचर्स
वहीं New Maruti Swift के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इनमें सुजुकी वॉयस कंट्रोल, ओवर-द-एयर अपडेट, स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल है. इसके अलावा ग्राहकों को सेफ्टी फीचर्स में एबीएस, ईबीडी, एडीएएस, 6 एयरबैग की सुविधा मिलेगी.
New Maruti Swift का इंजन
नई मारूति सुजुकी में कंपनी ने 1197 सीसी का शानदार हाइब्रिड इंजन दिया है. 1.2 लीटर का यह नैचुरली एस्पिरेटड इंजन 82 बीएचपी की पावर और 108 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह कार करीब 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.
यह भी पढ़ें: Car में लगा दें ये गैजेट, नहीं होगा Air Pollution का असर
कितनी है New Maruti Swift की कीमत
नई स्विफ्ट की कीमत को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. हालांकि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जापान में इस शानदार कार को 6.5 लाख से 6.7 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है.