Acer ebii Electric Bike: लैपटॉप निर्माता कंपनी एसर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाईक मार्केट में उतारने की घोषणा की है। इसे अगले वर्ष के पहले क्वार्टर में उतारा जाएगा। यह ईबाईक कई मायनों में पारंपरिक बाईक्स से काफी अलग होगी। जानिए इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे।
Acer ebii में मिलेंगे ये फीचर्स
एसर की नई बाईक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक साइकिल होगी। इसमें रिमूवेबल बैटरी होगी, साथ ही इसके जरिए यूजर्स अपने फोन, लैपटॉप और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी चार्ज कर पाएंगे। इस बाइक का सबसे खास फीचर यही है कि यह Google Maps के जरिए राईडर को शॉर्टेस्ट और जल्दी पहुंचने वाला रास्ता बताएगा।
यह भी पढ़ें: भारत की पहली Electric Bike, एक बार में चलेगी 221 KM
नई Acer ebii Electric Bike में AI असिस्टेंट भी दिया जा रहा है जो यूजर को पर्सनेलाइज्ड सलाह भी देगा। इन सब के अलावा इसमें ब्लूटूथ लॉक और अनलॉक फीचर भी दिया गया है। ताकि हर कोई इसे अनॉलक न कर पाएंगे।
460W Li-ion बैटरी मिलेगी बाइक में
इस बाइक में दूसरी बाइक्स के मुकाबले 460W की ज्यादा बड़ी लिथियम ऑयन बैटरी मिलेगी। इससे 100W तक की कैपेसिटी वाले लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स यूएसबी पोर्ट के जरिए चार्ज किए जा सकेंगे। ebii बाइक में कई अलग-अलग सेंसर भी मिलेंगे। बाइक को कंट्रोल करने के लिए ebiiGo ऐप भी लॉन्च किया गया है। इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर और iOS स्टोर से डाउनलोड कर बाइक को मनमर्जी से चलाया जा सकेगा।