Yamaha Ray ZR 125: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha अपने ग्राहकों के लिए दमदार बाइक्स पेश करती है. हालांकि अब कंपनी स्कूटर भी बेचने लगी है. कंपनी के स्कूटर भी उसकी बाइक्स की तरह पसंद किए जाते है. कंपनी का एक प्रचलित स्कूटर है Yamaha Ray ZR 125. इसे आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Yamaha Ray ZR 125 की असली कीमत
Yamaha Ray ZR 125 को काफी पसंद किया जाता है. यह स्कूटर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. कई दमदार फीचर्स से लैस इस स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत 90,830 रुपये है. जबकि इसकी ऑन रोड प्राइस 1,04,574 रुपये तक जाती है. हालांकि आपको इतनी भारी भरकम रकम अभी नहीं देनी होगी.
यह भी पढ़ें: नए साल में Auto समेत ये 5 सेक्टर देंगे खूब पैसा
7 हजार रु में कैसे खरीदें Ray ZR 125
अब सवाल आता है कि एक लाख रुपये से अधिक कीमत का यह स्कूटर महज 7 हजार रुपये में कैसे खरीदा जा सकता है ? तो आपको बता दें कि आप इसे सिर्फ 7200 रुपये के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं. वहीं तीन साल तक आपको हर माह 3128 रुपये की किश्त चुकानी होगी.
यह भी पढ़ें: नई Toyota Urban SUV रिवील, देगी मारुति की इस कार को जबरा टक्कर
Yamaha Ray ZR 125 के फीचर्स
अब बात करते है Yamaha Ray ZR 125 के फीचर्स के बारे में. इस स्कूटर में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक SOHC इंजन दिया गया है जो कि एयर कूल्ड है. यह 6500 RPM पर 8.2 पीएस की पावर और 5000 RPF पर 10.3 एनएन का पीक जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.