मालामाल होना है तो Tata Technologies IPO लगा दें पैसा, ये है Process

MNI Desk
2 Min Read

Find Us on Socials

Tata Technologies IPO आपको मालामाल करने वाला है। क्योंकि टाटा टेक्नोलॉजीज अब निवेशकों को अलॉटमेंट करने जा रही है। टाटा ग्रुप के इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए यह गोल्डन चांस है जो उन्हें मालामाल करने वाला है। आपको बता दें कि टाटा टेक के आईपीओ का आज अलॉटमेंट किया जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि Grey Market की क्या स्थिति हैं-

Tata Technologies IPO इतना कर रहा ट्रेड

आपको बता दें कि ग्रे मार्केट में यह IPO हाल ही में 414 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। जीएमपी के अनुसार देखा जाए तो कंपनी की शेयर मार्केट में 914 रुपये पर लिस्टिंग हो सकती है। निवेशकों को 82% का नफा हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप कैसे टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO में अपना अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:Tata Tech IPO में लगा दें पैसा, चमक उठेगी किस्मत

Tata Technologies IPO Allotment Check ऐसे करें

  • सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद ‘इक्विटी’ सलेक्ट करें। उसके बाद इश्यू कौन सा है उस पर जाएं।
  • इसके बाद अपना एप्लीकेशन और पैन नंबर डालें।
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।

 

  • इसके अलावा आप एक और विकल्प पर भी जा सकते हैं जो इस प्रकार है—
  • इसके अलावा आप Link Intime की वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर कंपनी सलेक्ट करें और फिर IPO के नाम पर जाएं।
  • इसके बाद पैन नंबर, एप्लीकेशन नंबर, क्लाइंट आईडी या अकाउंट नंबर लिखें।
  • इसके बाद सर्च पर Click करें।

Find Us on Socials

Share This Article
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool