iPhone 14 Black Friday Deals में बंपर छूट, बेहद सस्ते मिल रहे ये iPhone

Sandeep Mehra
2 Min Read

Find Us on Socials

यदि आप एप्पल के iphone खरीदना चाहते है तो यह समय काफी फायदेमंद हो सकता है. दरअसल iPhone 14 Black Friday Deals की शुरुआत हो चुकी है. इसमें आप iPhone 14 और iPhone 15 खरीद सकते हैं. आइए नीचे विस्तार से इसके बारे में जानते है.

iPhone 14 Black Friday Deals

एप्पल का iPhone 14 Black Friday Deals में बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है. इस पर फिलहाल पांच हजार रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा इस पर 4 हजार रूपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है. इस तरह से इस पर कुल 9 हजार रूपये की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद आप iPhone 14 को 60, 900 रुपये में खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: जानिए, Blockchain Technology क्या है और कैसे काम करती है?

iPhone 14 के स्पेसिफिकेशंस

iPhone 14 में (iPhone 14 Black Friday Deals) डिस्प्ले 6.1 Inches (15.49 Cm), चिपसेटA15 Bionic Chip, ऑपरेटिंग सिस्टम IOS V16, बैटरी क्षमता 3279 MAh, रैम6 GB और स्टोरेज 64 GB है. वहीं डिस्काउंट पर मिल रहे इस iPhone का कैमरा 12 MP + 12 MP का दिया गया है.

iPhone 15 Black Friday Deals

iPhone 15 Black Friday Deals में सस्ते दाम में उपलब्ध है. इस पर फिलहाल 3 हजार रुपये का इंस्टेंट क्लैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा इस पर आप 5 हजार रुपये तक का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है. कुल छूट इस पर आठ हजार रुपये दी जा रही है. iPhone 15 आप 71, 900 रुपये में अपना बना सकते है.

यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे WhatsApp, आ रहा है Google App

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशंस

6.10 इंच (1179×2556 पिक्सल) डिस्प्ले, प्रोसेसर ऐप्पल A16 बायोनिक, फ्रंट कैमरा 12मेगापिक्सल, रियर कैमरा, 48मेगापिक्सल + 12मेगापिक्सल, ओएस आईओएस 17, रैम 6 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ
iPhone 15 बाजार में उपलब्ध है.

Find Us on Socials

Share This Article
6 वर्ष से अधिक समय से डिजिटल मीडिया में सक्रिय हूं. मेरी इस यात्रा का आरंभ अगस्त 2017 में हुआ था. लिखने का शौक शुरु से ही रहा है. कुछ कविताएं, शेर और मुक्तक भी लिखे है. यही शौक मुझे मीडिया जगत में ले आया. Newstracklive.Com, Ghamasan.Com, Vande Bharat News और Newstrend.News जैसे संस्थान के साथ काम करने का अवसर मिला. अब MorningNewsIndia.in और MorningNewsIndia.Com के साथ जुड़कर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति, क्रिकेट, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल आदि विषयों पर लिखने में रुचि है. वहीं अन्य विषयों पर भी लेखन का अनुभव है.
2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool