Yamaha R3 MT-03: Yamaha जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी दो नई मोटरसाइकिल पेश करने जा रही है। कंपनी दिसंबर में अपनी दो बाइक Yamaha R3 और MT-03 लॉन्च करेगी। इन दोनों ही बाइक्स का मुकाबला KTM-कावासाकी से होगा।
किस तारीख़ को लॉन्च होगी Yamaha R3 और MT-03
Yamaha R3 और MT-03 के बाजार में लॉन्च होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इनमें से YZF-R3 की भारतीय बाजार में वापसी हो रही है। यामाहा की ये दोनों ही बाइक्स 15 दिसंबर को इंडियन मार्केट में लॉन्च हो रही है। वहीं इनकी डिलीवरी दिसंबर के अंत से शुरु हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे
दोनों नई बाइक्स के स्पेसिफिकेशंस
दोनों ही नई बाइक्स में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। दोनों ही मोटरसाइकिल 321cc, पैरेलल-ट्विन इंजन की पावर के साथ आएगी। इनमें इन्वर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनो शॉक यूनिट दी जा रही है।
जानिए कितनी हो सकती है कीमत
लोगों के बीच दोनों बाइक्स की कीमत को लेकर उत्सुकता है। हालांकि अब तक इन दोनों ही बाइक्स कीमत का खुलासा नहीं हो सका है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बाइक्स की कीमतों का खुलासा इनकी लॉन्चिंग के साथ ही होगा।
यह भी पढ़ें: 2 करोड़ रु का Tyre, ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Truck, Video उड़ा देगा होश
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
Yamaha R3 और MT-03 का मुकाबला भारतीय बाजार में KTM 390 Duke, RC 390 और कावासाकी निंजा 400 से होगा। बता दें कि इन बाइक्स की कीमत 3 से 5 लाख रुपये के बीच है। यामाहा की नई बाइक्स की कीमत भी इनके बीच ही हो सकती है।