Second Hand Smartphone खरीद करते वक्त कुछ सावधानियां हर किसी को बरतने की जरुरत है। कई बार अनजाने में हम चोरी का पुराना फोन खरीद लेते है। ऐसे में हम जब अपनी सिम उस फोन में लगाते है तो पकड़े जाने का डर रहता है। ऐसे में चोरी का फोन खरीदने से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए, इस बारे में यह आर्टिकल हम लिख रहे है। कई बार ऐसा भी होता है कि जो फोन आपने खरीदा है, संभव है वह आपराधिक गतिविधि में यूज्ड रहा हो।
दिल्ली पुलिस की वेबसाइट करें चेक
ऐसे में पुराना फोन खरीदने के बाद आपको पछताना न पड़े, इसके लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है। दिल्ली पुलिस की Official Website है, जहां पर चोरी हुए या खोये हुए Mobile Phone के IMEI नंबर का पूरा डेटाबेस मौजूद रहता है। यह डाटा आपकी मदद करेगा।
यह है पूरा प्रोसेस –
यदि आप कोई Second Hand Phone खरीद रहे है तो उसकी जांच दिल्ली पुलिस की आधिकारिक साइट https://zipnet.delhipolice.gov.in/ से करें। वेबसाइट के होमपेज पर लेफ्ट साइड में आपको Vehicle/Mobile Section दिखाई देता है। इसके अंदर जाकर आपको तीन और सेक्शन दिखाई देंगे। इनमे Stolen Vehicles, Unclaim/Seized Vehicles और Missing Mobiles शामिल हैं। यहां आपको अब Missing Mobiles पर Click करना हैं।
यह भी पढ़े: चीन ने लॉन्च किया World Fastest Internet, स्पीड 1.2TB प्रति सेकेंड तक
जेल की हवा हो सकती है नसीब
Missing Mobiles Option पर टैप करते ही आपके सामने एक बार फिर से तीन विकल्प दिखाई देंगे। जिसमें ब्राउज ऑल, फिल्टर और सर्च शामिल है। ऐसे में आप जो भी Second Hand Phone खरीद रहे है उसका IMEI नंबर Search Option में जाकर डालें। यदि फोन चोरी का होगा तो पता चल जाएगा। ध्यान रखें यदि आपने चोरी का फोन इस्तेमाल किया और वह सर्विलांस पर हुआ तो आप पुलिस के हत्थे चढ़ सकते है और जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।