AI Chatbot ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम आल्टमैन (Sam Altman) को उनके पद से हटा दिया है। सैम आल्टमैन को हटाने के कंपनी के फैसले के खिलाफ बोलते हुए OpenAI President Greg Brockman ने भी इस्तीफा दे दिया है।
सैम आल्टमैन पर नहीं रहा कंपनी को भरोसा
OpenAI ने अपने एक ब्लॉग में खुलासा किया कि कंपनी बोर्ड को अब Sam Altman पर भरोसा नहीं रहा है। बोर्ड को उनके नेतृत्व क्षमता पर भरोसा नहीं था। यह भरोसा इसलिए भी कम था क्योंकि बोर्ड सदस्यों और सैम के बीच Communication Level कमजोर हो रहा था।
एक्स पर पोस्ट कर सैम आल्टमैन ने लिखा-
पद से हटाए जाने के बाद Sam Altman ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा “मैंने OpenAI में जितना समय बिताया, मुझे वह बहुत पसंद आया। मुझे सबसे अधिक आनंद कंपनी के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम कर आया। इस्तीफा एक परिवर्तनकारी निर्णय था। मैं अब क्या करूंगा, क्या होगा वो बाद में बताऊंगा।”
यह भी पढ़े: OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT का नया अपडेट, Real Time में मिलेगी हर जानकारी
मीरा मुराती होंगी अंतरिम सीईओ
वहीं, दूसरी तरफ OpenAI President Greg Brockman ने भी इस्तीफे के बाद कंपनी के अपने सभी साथियों को एक मेल किया। उसमें लिखा “मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मैं एक सुरक्षित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) बनाना चाहता था, जो समाज का कल्याण कर सके।”
Media Reports की मानें तो Sam Altman के जाने के बाद अब OpenAI के CEO का अंतरिम पद मीरा मुराती संभालेगी।