बढ़ते डिजिटल युग में स्मार्टफोन्स के साथ-साथ Mobile Apps भी हाईटेक हो गए है। Google Play Store पर कई ऐसे ऐप मौजूद है, जो हमारी रोजमर्रा की परेशानियों को चुटकियों में दूर करने में मददगार साबित हो रहे है। एक ऐसे ही ऐप के बारे में Microblogging Platform X पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट के साथ एक वीडियो अटैच किया गया है, जिसमें एक महिला Grocery Store में जाकर फूड पैकेट्स को App की मदद से स्कैन कर रही है।
खाने में कीड़े की पहचान करेगा App
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ऐप की मदद से अलग-अलग ब्रांड्स के फूड पैकेट्स को उठाकर स्कैन करती है। वह देख रही है कि किसी में कोई कीड़ा तो नहीं हैं। यानी कि महिला ऐप के जरिये फूड पैकेट्स को खोले बिना उसकी जांच कर रही है कि उसके अंदर कोई भी कीड़ा तो नहीं हैं। वीडियो में महिला द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा ऐप Insect Food Scanner हैं। हालांकि वीडियो में App के नाम का पता नहीं चलता है लेकिन Logo से लग जाता है।
Watch:
Smartphone app helps people identify foods that contain insects.
As a result, users are discovering that insects are being used as the basis for more than 100 common grocery store foods. pic.twitter.com/68GA15Jqhp
— SGAnon (@TheQNewsPatriot) November 15, 2023
फूड शॉपिंग को आसान बना रहा App
X पर यूजर्स इस App पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यूजर्स इसे एक इनोवेटिव बता रहे है। यह ऐप आम यूजर्स की Food Shopping को आसान बना सकता है। ग्रॉसरी शॉपिंग के दौरान खाने की क्वालिटी और सेफ्टी को स्कैन करने वाला यह ऐप Google Play Store पर मौजूद है। इस वीडियो को X पर TheQNewsPatriot हैंडल से शेयर किया गया है। यह ऐप User Friendly और Best Grocery Shopping Experience देने में मददगार हैं।
यह भी पढ़े: कार के लिए चाहिए ड्राइवर, यह App करेगा आपकी मदद
प्ले स्टोर पर यूजर्स का अच्छा रेस्पोंस
Social Media पर Insect Food Scanner को सकारात्मक रेस्पोंस मिल रहा है। कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें इस ऐप से मदद मिली है। वहीं कुछ यूजर्स ने इस ऐप को अंग्रेजी में इस्तेमाल करने की इच्छा व्यक्त की हैं। Google Play Store पर Insect Food Scanner को 4.1 की रेटिंग मिली हुई है। साथ ही 357 लोगों ने Review दिए है। इस App को एक लाख से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में Download किया है।