फोन चार्ज लगाते बैंक अकाउंट खाली कर देता है Juice jacking, नहीं करें ये गलती

Digital Desk
3 Min Read
Juice jacking Mobile Phone Charging Station Scam Fraud

Find Us on Socials

Juice jacking नाम से आज के समय में अब ऐसा साइबर स्कैम आ चुका है जिसके जरिए Mobile Charge लगाते ही लोगों के बैंक अकाउंट खाली हो सकते हैं। स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अब नए-नए तरीके अपना रहे हैं। यहां हम आपको ऐसे ही एक अनोखे स्कैम तरीके के बारे में बता रहे हैं। इस तरीके से स्कैमर्स आपके सामने आपके बैंक अकाउंट खाली कर देंगे, लेकिन आपको पता भी नहीं लगेगा। तो आइए जानते हैं…

क्या है Juice jacking

Juice jacking साइबर फ्रॉड के द्वारा यूज की जाने वाली एक टेक्नोलॉजी है। इसका यूज करके साइबर स्कैमर्स कई लोगों की जिंदगी भर की कमाई लूट सकते हैं। ज्यूस जेकिन साइबर फ्रॉड में यूजर्स को न तो कोई कॉल आती है और ना ही कोई ओटीपी पूछता है। इसके बावजूद आपका पूरा का पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

ज्यूस जैकिंग ऐसे काम करता है

Juice jacking टेक्नोलॉजी का यूज स्कैमर्स करते हैं। ये काम करने के लिए स्कैमर्स फर्जी चार्जिंग स्टेशन का सेटअप लगाते हैं। इसके बाद जैसे ही यूजर्स स्कैमर्स द्वारा तैयार किए गए किसी चार्जिंग स्टेशन पर अपना मोबाइल फोन लगाते हैं, वैसे ही स्कैमर्स उसमें से बैंकिंग समेत निजी डेटा चुरा लेते हैं। ऐसे में साइबर क्रिमिनल्स बैंकिंग ऐप्स और मैसेज पर भी अपना कब्जा कर सकते हैं। इसके बाद वो बैंक अकाउंट में लॉगइन करके आपके खाते में मौजूद पैसा तुरंत उड़ा सकते हैं। इसका आपको पता भी नहीं चलेगा।

यह भी पढ़े: AI Technology से बने रोबोट ने इंसान की कर दी हत्या, यह था मामला

इन जगहों पर हो सकते हैं फर्जी चार्जिंग स्टेशन

पब्लिक प्लेस में लगे चार्जिंग स्टेशन पर स्कैमर्स द्वारा ये Juice jacking बनाए जाते हैं। इन जगहों में बस स्टैंड, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आदि पर हो सकते हैं। इन चार्जिंग स्टेशंस से सतर्क रहने की जरूरत है।

जूस जैकिंग से से बचें

आपको बता दें कि अमेरिका की इंडीपेंडेंट एजेंसी फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन की तरफ से भी ज्यूस जैकिंग से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इसके लिए कुछ सेफ्टी टिप्स भी बताएं हैं। ऐसे में जब भी आप किसी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर मोबाइल फोन चार्ज पर लगाएं तो उसमें पॉपअप के रूप में कुछ ऑप्शन नजर जाएंगे जिनमें share data या trust this computer और charge only जैसे विकल्प होते हैं। ऐसे में आप चार्ज सिर्फ ओनली का ऑप्शन ही सलेक्ट करें। ऐसा करने पर स्कैमर्स मोबाइल में मौजूद ऐप्स और SMS तक नहीं पहुंच सकेंगे।

Find Us on Socials

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 रुपए किलो गोबर खरीद कर 50 रुपए किलो तक कमाएं 45 हजार से भी कम में आती हैं ये 4 बाइक समलैंगिक है ChatGPT बनाने वाले सैम ऑल्टमैन, जानिए उनके जीवन से जुड़े 9 रहस्य Animal में बॉबी देओल वाले गाने की यह रही लिरिक्स और हिंदी अर्थ ये हैं देश की 10 सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक, देखते ही दिल हार बैठेंगे भारत सरकार की चेतावनी, बर्बाद हो सकते है Samsung Users, जानिए मामला मच्छरों से बचाएगा छुटकु सा डिवाइस, फोन से कनेक्ट करके चलेगा ‘सरिस्का टाइगर अभ्यारण्य’ में बाघ ही नहीं, ये चीजें भी हैं देखने लायक Electric Honda Activa, पेट्रोल का खर्चा नहीं, फीचर दमदार 2024 में कमाई करने के लिए 5 AI Tool