Atal Pension Scheme: अभिभावक के लिए अपने बच्चों का भविष्य काफी मायने रखता है। अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए हर मां-बाप बचत अवश्य करता है। लेकिन मध्यमवर्गीय परिवार के लिए रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के बाद बचत कर पाना इतना आसान नहीं होता है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने ‘अटल पेंशन योजना’ आम नागरिकों के लिए दे रखी है। यह स्कीम आम नागरिकों के लिए एक वरदान स्वरूप है।
यह भी पढ़े: Beti Hai Anmol Scheme में करें आवेदन, हर बेटी को मिलेंगे Rs 12000
42 रुपये का निवेश देगा 5000 रूपये
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘अटल पेंशन योजना’ में आप सिर्फ 42 रुपये के मामूली निवेश से अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है। इस स्कीम के तहत बच्चे की न्यूनतम उम्र18 वर्ष होना आवश्यक है। वहीं अधिकतम उम्र 42 वर्ष है। 18 से 42 की उम्र तक इस स्कीम में एंट्री कर सकते है।
Atal Pension Scheme के तहत आपको 22 वर्ष तक हर महीने न्यूनतम 42 रुपये और अधिकतम 1454 रुपये निवेश करने है। इसकी बाद 60 की उम्र से आपको आजीवन न्यूनतम गारंटीशुदा पेंशन 1000 रुपये से 5,000 रुपये प्रतिमाह तक प्राप्त होगी। यह राशि स्कीम में शामिल होने की उम्र के आधार पर होगी।
मौत के बाद नॉमिनी को मिलेगा लाभ
निवेशक की मृत्यु के बाद पति या पत्नी को समान पेंशन का भुगतान किया जाएगा। कंट्रीब्यूटर पति/पत्नी दोनों की मृत्यु पर 60 वर्ष की आयु तक कुल पेंशन राशि नॉमिनी को दी जाएगी। सभी बैंक खाताधारक खातों में ऑटो-डेबिट सुविधा के साथ योजना में शामिल हो सकते हैं।