साउथ कोरिया में एक Robot ने एक इंसान को बॉक्स समझकर मार दिया है। इस रोबोट के सेंसर ने मानव की पहचान नहीं की और उसे बॉक्स समझ लिया। इस घटना से रोबोट के खतरे उजागर हुए हैं। इसी के साथ्ज्ञ ही कानूनी नियमों की मांग भी उठ चुकी है। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले भी रोबोट कई लोगों को चोट पहुंचा चुका है जैसे की बच्चे की उंगली तोड़ना तथा इंसान को घायल करना आदि।
हॉलीवुड फिल्मों में दिखते हैं ऐसे Robot
आपको बता दें कि ऐसे Robot अक्सर हॉलिवुड फिल्मों में देखने को मिलते थे। ऐसा होता था कि टर्मिनेटर जैसे रोबोट लोगों की जान ले लेते हैं। लेकिन अब ऐसा वाकया रियल लाइफ में देखने को मिला है। हुआ ऐसा कि साउथ कोरिया में एक रोबोट ने मानव को बॉक्स समझकर मार डाला। यह रोबोट मशीन ये बात नहीं समझ चुकी कि वो इंसान है या बॉक्स। ऐसे में प्रश्न खड़ा होता है कि आखिर अब किसे सजा किसको मिलेगी। आपको बता दें कि काफी समय से रोबोट के यूज को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इसलिए नहीं हैं Robot के लिए नियम
Robot आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की सहायता किसी काम को करने के लिए बनाए जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन यह नहीं समझ पाते कि सामने दिख रही चीज क्या है। ऐसे में रोबोट के खतरों से बचने के लिए कानून मांग उठती रही है। इसके साथ ही मशीन के ऑटोमेशन के बारे में चिंता भी जाहिर की जा रही है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना के अनुसार मारा गया 40 वर्षीय व्यक्ति रोबोटिक्स कंपनी का कर्मचारी था, जो हाल ही में रोबोट के सेंसर की जांच कर रहा था। लेकिन उस समय रोबोट ने व्यक्ति को बॉक्स समझकर उसकी बांह पकड़ ली और उसे कन्वेयर बेल्ट के खिलाफ धकेल दिया। ऐसा करने उसे उसका चेहरा और छाती कुचल गई। पुलिस के अनुसार ऐसा रोबोट में खराबी आने की वजह से हुआ है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: Robot Killed Human: रोबोट ने कर दिए इंसान के दो टुकड़े! बेरहम बन गई AI Technology
Robot तोड़ चुका है बच्चे की उंगली
आपको बता दें कि इसी साल मार्च में 50 साल के एक साउथ कोरियाई व्यक्ति ऑटोमोबाइल पार्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कार्य करते हुए रोबोट की वजह से घायल हो गया था। पिछले साल जुलाई में एक बच्चा रूस में रोबोट के साथ चेस खेल रहा था। उसी दौरान रोबोट ने उसकी उंगली तोड़ दी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि रोबाट चेस खेलते हुए यह नहीं समझ सका कि आखिर क्विक मूवमेंट कैसे लिया जाए।