Alica Schmidt जर्मनी की महिला एथलीट है। वह ओलंपिक गेम्स में अपने देश का प्रतिनिधित्व करती है। वह 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर की रेस में हिस्सा लेती है। साल 2018 में Alica Schmidt को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला एथलीटों में शुमार किया गया था। ‘एलिसिया श्मिट’ अभी महज 25 साल की है। उनका जन्म 8 नंवबर 1998 को जर्मनी के रोम्स में हुआ था। Social Media पर जर्मनी की यह महिला एथलीट काफी लोकप्रियता रखती है।
हुस्न के जलवे बिखेर रही जर्मन एथलीट
ना सिर्फ अपने खेल बल्कि अपनी खूबसूरत अदाओं को लेकर Alica Schmidt अक्सर सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है। इंटरनेट पर मौजूद उनकी तस्वीरें इस बात की गवाही देती है कि ‘एलिसिया श्मिट’ बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, बड़ी से बड़ी हसीनाओं को अपने हुस्न के आगे मात देती हुई नजर आती है। उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कई सुंदर तस्वीरें मौजूद है, जो उनकी खूबसूरती और लोकप्रियता की वजह को भी स्पष्ट करती है।
दौड़कर कमाया नाम और उपलब्धि
कम उम्र के अंदर एथलेक्टिस में Alica Schmidt ने खुद को एक बड़ी पहचान देने का काम किया है। उनके नाम 23 जुलाई 2017 को इटली के ग्रोसेटो में आयोजित Athletics Under 20 Championship की 4×400 मीटर रिले में ‘रजत पदक’ हासिल करने की उपलब्धि दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने 2019 में आयोजित हुई European Athletics U23 Championships के 4×400 मीटर रिले में ‘कांस्य पदक’ अपनी और देश की झोली में डाला था।
यह भी पढ़े: एथलीट बनने के लिए Diet Plan में शामिल करें ये 4 फूड्स, हर मर्ज रहेगा दूर
विज्ञापन फिल्मों से भी कमा रही पैसा
जर्मनी की इस हुस्न की परी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 4.7 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स है। Social Media के साथ-साथ वह जब भी रनिंग मैदान पर उतरती है, दर्शकों को निगाहें उन पर टिक जाती है। सोशल मीडिया पर कई बड़े ब्रांड्स का प्रचार Alica Schmidt करती है, जिससे भी उनकी आमदनी होती है। जून 2018 में उन्होंने Sports Material बनाने वाली मशहूर कंपनी Puma के साथ करार किया था। वह कई विज्ञापन फिल्मों में नजर आ चुकी है।